
Passenger vehicle retail sales dip by 25 percent in july
नई दिल्ली। वाहन डीलरों के अखिल भारतीय संगठन फाडा यानि फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन के मुताबिक देशभर में यात्री वाहनों की खुदरा बिक्री जुलाई में 25.19 प्रतिशत गिरकर 1,57,373 इकाई रही। इसकी प्रमुख वजह वाहन बाजार पर कोरोना वायरस संकट का असर पड़ना है। हालांकि जून के मुकाबले इसमें रिकवरी भी देखने को मिली है। फेडरेशन ऑफ ऑटो मोबाइल डीलर्स एसोसिएशंस (फाडा) देशभर 1,445 क्षेत्रीय परिवहन कार्यालयों (आरटीओ) में 1,235 में पंजीकृत होने वाले वाहनों के आंकड़े जुटाता है। इसके आधार पर वह हर माह वाहनों की खुदरा बिक्री के आंकड़े जारी करता है। पिछले साल जुलाई में 2,10,377 यात्री वाहनों की बिक्री हुई थी। इसी तरह दोपहिया वाहन श्रेणी में जुलाई की बिक्री 37.47 प्रतिशत गिरकर 8,74,638 वाहन रही। यह जुलाई 2019 में 13,98,702 वाहन थी। वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री जुलाई में 72.18 प्रतिशत घटकर 19,293 वाहन रही जो पिछले साल 69,338 वाहन थी। तिपहिया वाहनों की बिक्री इस दौरान 74.33 प्रतिशत गिरकर 15,132 वाहन रही जो पिछले साल 58,940 वाहन थी। विभिन्न श्रेणियों में वाहनों की कुल बिक्री जुलाई में 36.27 प्रतिशत गिरकर 11,42,633 इकाई रही जो पिछले साल इसी अवधि में 17,92,879 वाहन थी।
फाडा के अध्यक्ष आशीष हर्षराज काले ने कहा कि देश का लॉकडाउन से बाहर आना जारी है। जुलाई में जून के मुकाबले बेहतर स्थिति रही। हालांकि सालाना आधार पर वाहन क्षेत्र में पूर्व सामान्य स्तर पर पहुचंना अभी दूर की बात है। वहीं उम्मीद है कि प्रतिबंध कम होने से अगस्त में स्थिति और बेहतर रहेगी। वहीं जुलाई के दौरान ग्रामीण इलाकों में शहरों के मुकाबले मजबूत ग्रोथ देखने को मिल रही है। मॉनसून के बेहतर संकेतों की वजह से ग्रामीण इलाकों में छोटे कमर्शियल व्हीकल और बाइक्स की बिक्री बढ़ी है।
आंकड़ों के मुताबिक यात्री वाहनों में मारुति सुजूकी पहले स्थान पर रही। वहीं दोपहिया वाहनों में सबसे आगे हीरो मोटोकॉर्प रही। कमर्शियल व्हीकल में पहले स्थान पर महिंद्रा रही