Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. देश भर में सस्ता हुआ पेट्रोल डीजल, जानिए कल और आज की कीमतों में कितना आया अंतर

सस्ता हुआ तेल, जानिए पेट्रोल डीजल की कल और आज की कीमतों में कितना है अंतर

राज्य स्थानीय बिक्री कर या वैट (मूल्य वर्धित कर) न केवल आधार मूल्य पर बल्कि केंद्र द्वारा लगाए गए उत्पाद शुल्क पर भी लगाते हैं, इसलिए ईंधन की कीमतों में अधिक कटौती हुई है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Updated : November 04, 2021 10:25 IST
देश भर में सस्ता हुआ...- India TV Paisa

देश भर में सस्ता हुआ पेट्रोल डीजल, जानिए कल और आज की कीमतों में कितना आया अंतर 

नयी दिल्ली। सरकार द्वारा बुधवार को पेट्रोल पर पांच रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 10 रुपये प्रति लीटर की उत्पाद शुल्क कटौती के बाद दिवाली के दिन पेट्रोल और डीजल सस्ता हो गया है। ताजा कीमतें लागू हो गई हैं। ताजा कटौती के बाद दिल्ली में बृहस्पतिवार को पेट्रोल की कीमत में 6.07 रुपये और डीजल के दाम में 11.75 रुपये प्रति लीटर की कटौती की गई। 

चूंकि राज्य स्थानीय बिक्री कर या वैट (मूल्य वर्धित कर) न केवल आधार मूल्य पर बल्कि केंद्र द्वारा लगाए गए उत्पाद शुल्क पर भी लगाते हैं, इसलिए ईंधन की कीमतों में अधिक कटौती हुई है। बुधवार रात घोषित उत्पाद शुल्क में कटौती अब तक की सबसे बड़ी कटौती है। इसके साथ ही मार्च 2020 और मई 2020 के बीच पेट्रोल और डीजल पर करों में क्रमश: 13 रुपये और 16 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि का एक हिस्सा वापस ले लिया गया है। 

कहां कितना सस्ता हुआ तेल 

राज्य के स्वामित्व वाले ईंधन खुदरा विक्रेताओं की कीमत संबंधी अधिसूचना के अनुसार, दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 110.04 रुपये प्रति लीटर से कम होकर 103.97 रुपये प्रति लीटर हो गई और उसी अनुसार डीजल का दाम 98.42 रुपए प्रति लीटर से गिरकर 86.67 प्रति लीटर हो गया। मुंबई में पेट्रोल के दाम 5.87 रुपये घटकर 109.98 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 12.48 रुपये कम होकर 94.14 रुपये प्रति लीटर हो गई है। कोलकाता में डीजल की कीमत 5.82 रुपये घटकर 104.67 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 11.77 रुपये घटकर 89.79 रुपये प्रति लीटर हो गई। ट

कितने कम हुए पेट्रोल के दाम 

शहर 3 नवंबर 4 नवंबर
दिल्ली 110.04 103.97
मुंबई  115.85 109.98
भोपाल 118.83 112.56
रांची  104.20 98.52
बेंगलुरु  113.93 107.64
पटना  113.79 107.92
चंडीगढ़ 105.94 100.12
लखनऊ 106.96 101.05
नोएडा 107.20 101.29

(स्रोत- IOC SMS)

कितने कम हुए डीजल के दाम 

शहर 3 नवंबर 4 नवंबर
दिल्ली 98.42 86.67
मुंबई  106.62 94.14
भोपाल 107.90 95.40
रांची  103.83 91.56
बेंगलुरु  104.50 92.03
पटना  105.07 93.10
चंडीगढ़ 98.16 86.46
लखनऊ 98.91 87.09
नोएडा 99.12 87.31

(स्रोत- IOC SMS)

अब कितना है उत्पाद शुल्क 

उत्पाद शुल्क में बढ़ोतरी से पेट्रोल पर केंद्रीय कर 32.9 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 31.8 रुपये प्रति लीटर हो गया था। उत्पाद शुल्क को कम करते हुए, केंद्र सरकार ने उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए राज्यों से पेट्रोल और डीजल पर वैट कम करने का भी आग्रह किया। भारतीय जनता पार्टी शासित छह राज्यों उत्तर प्रदेश, गोवा, कर्नाटक, उत्तराखंड, त्रिपुरा और बिहार ने वैट घटाया है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement