Monday, December 16, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. जून तिमाही नतीजे: SCI, गोदरेज प्रॉपर्टीज और डाबर के नतीजे जारी, जानिये कैसा रहा प्रदर्शन

जून तिमाही नतीजे: SCI, गोदरेज प्रॉपर्टीज और डाबर के नतीजे जारी, जानिये कैसा रहा प्रदर्शन

शिपिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की जून में समाप्त पहली तिमाही में 112.52 प्रतिशत घट गया है

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : August 03, 2021 19:16 IST
शिपिंग कॉरपोरेशन का...- India TV Paisa
Photo:PTI

शिपिंग कॉरपोरेशन का मुनाफा गिरा

नई दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र की शिपिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एससीआई) का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की जून में समाप्त पहली तिमाही में 112.52 प्रतिशत घटकर 158.51 करोड़ रुपये रह गया। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 336.87 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था। शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि तिमाही के दौरान उसकी कुल आय घटकर 1,048.47 करोड़ रुपये रह गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 1,178.43 करोड़ रुपये थी। तिमाही के दौरान कंपनी का कुल खर्च बढ़कर 899.25 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो एक साल पहले इसी अवधि में 846.85 करोड़ रुपये था।

गोदरेज प्रॉपर्टी को 17 करोड़ रुपये का लाभ

गोदरेज समूह की रियल एस्टेट कंपनी गोदरेज प्रॉपर्टीज ने मंगलवार को बताया कि चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में उसका एकीकृत शुभ लाभ 17.01 करोड़ रुपये रहा। जबकि बिक्री बुकिंग 68 प्रतिशत घटकर 497 करोड़ रुपये रही। कंपनी को इससे पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 19.26 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। वही अप्रैल-जून, 2021 की तिमाही में कंपनी की आय बढ़कर 261.99 करोड़ रुपये हो गई जो पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 195.66 करोड़ रुपये थी। कंपनी के अनुसार उसने चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 497 करोड़ रुपये की संपत्तियां बेचीं। जो पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में बेचीं 1,531 करोड़ रुपये की संपत्तियों के मुकाबले 68 प्रतिशत कम हैं। इससे पिछले वित्त वर्ष में गोदरेज प्रॉपर्टीज को रिकॉर्ड 6,725 करोड़ रुपये की बिक्री बुकिंग प्राप्त हुई थी। यह शेयर बाजार में सूचीबद्ध सभी रियल एस्टेट कंपनियों में सबसे ऊंचा आंकड़ा था। 

डाबर का पहली तिमाही मुनाफा 28% बढ़ा
एफएमसीजी उत्पाद बनाने वाली कंपनी डाबर इंडिया लि.ने मंगलवार को बताया कि मजबूत घरेलू बिक्री से चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में उसका एकीकृत शुद्ध लाभ 28.42 प्रतिशत बढ़कर 438.30 करोड़ रुपये हो गया। डाबर इंडिया ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 341.30 करोड़ रुपये का था। इस दौरान कंपनी की परिचालन आय 31.89 प्रतिशत बढ़कर 2,611.54 करोड़ रुपये रही, जो बीते वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में 1,979.98 करोड़ रुपये थी। डाबर इंडिया एक बयान में कहा, ‘‘प्रमुख ब्रांड में लगातार निवेश, वितरण में वृद्धि तथा लागत प्रबंधन के लिए एक संरचनात्मक और संतुलित दृष्टिकोण से कंपनी को कोविड की दूसरी से लहर से निपटने में मदद मिली।’’ डाबर इंडिया के मुख्‍य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) मोहित मल्होत्रा ने कहा कि कंपनी ने आपूर्ति में न्यूनतम बाधाएं सुनिश्चित करने के लिए आपूर्ति श्रृंखला को व्यवस्थित बनाने और अधिक बिक्री पर ध्यान केंद्रित किया। कंपनी ने बताया कि जून, 2021 तिमाही के दौरान उसके विभिन्न श्रेणियों के कारोबार में बढ़ोतरी हुई। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement