Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. कोरोना संकट की वजह से रेलवे ने बुनियादी ढांचे से जुड़े सभी नए कार्यों को रोका

कोरोना संकट की वजह से रेलवे ने बुनियादी ढांचे से जुड़े सभी नए कार्यों को रोका

रेलवे को महामारी से इस साल अभी तक यात्री खंड में 35,000 से 40,000 करोड़ रुपये का नुकसान

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : July 29, 2020 23:04 IST
indian railway- India TV Paisa
Photo:INDIA TV

indian railway

नई दिल्ली। रेलवे ने चालू वित्त वर्ष 2020-21 के लिए मंजूर किए गए बुनियादी ढांचे से संबंधित सभी नए कार्यों पर रोक लगा दी है। कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए सरकार ने 500 करोड़ रुपये तक की सभी नयी योजनाओं को मार्च, 2021 तक स्थगित करने का आदेश दिया है, जिसके बाद रेलवे ने प्रोजेक्ट पर रोक लगाने का यह कदम उठाया है। रेलवे बोर्ड ने बुधवार को इस कदम की जानकारी दी। इसके साथ रेलवे ने क्षेत्रीय रेलवे और उसकी सभी उत्पादन इकाइयों से कहा है कि वे नया कार्य तभी आगे बढ़ाएं जबकि ट्रेनों के परिचालन की सुरक्षा की दृष्टि से वह कार्य जरूरी हो। हालांकि इसके लिए भी उन्हें वित्त मंत्रालय से मंजूरी लेनी होगी। रेलवे को महामारी की वजह से इस साल अभी तक यात्री खंड में 35,000 से 40,000 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। इसके अलावा पिछले साल की तुलना में रेलवे माल ढुलाई भी 18 प्रतिशत पीछे चल रही है।

रेलवे बोर्ड की ओर से 28 जुलाई को जारी आदेश के अनुसार पिछले वर्षों में मंजूर ऐसे सभी कार्य जिनमें मामूली या बिल्कुल भी प्रगति नहीं हुई है, उन्हें भी रोक दिया जाए। हालांकि, ऐसे कार्य जो ट्रेनों की सुरक्षा और उनके सुरक्षित परिचालन की दृष्टि से जरूरी हैं, उन्हें आगे भी जारी रखा जा सकता हैं। आदेश में कहा गया है कि ऐसे कार्यों की अनिवार्यता की समीक्षा संबंधित अतिरिक्त सदस्य, अतिरिक्त सदस्य-कार्य और अतिरिक्त सदस्य-राजस्व द्वारा की जाएगी। आदेश में कहा गया है कि 2019-20 तक मंजूर ऐसे कार्येां को, जिनमें विशेष प्रगति नहीं हुई है, अगले आदेश तक रोक दिया जाए। अधिकारियों ने कहा कि रेलवे की बड़ी बुनियादी ढांचा परियोजनाएं मसलन शतप्रतिशत विद्युतीकरण, द्रुत गति के गलियारों को दोगुना करने से संबंधित परियोजनाएं इस आदेश से प्रभावित नहीं होंगी।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement