Friday, April 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Indian Bank ATMs से नहीं निकलेंगे अब 2000 रुपये के नोट, शॉर्ट सप्‍लाई से हो रही है ब्‍लैक मार्केटिंग

Indian Bank ATMs से नहीं निकलेंगे अब 2000 रुपये के नोट, शॉर्ट सप्‍लाई से हो रही है ब्‍लैक मार्केटिंग

कुछ स्थानीय कारोबारियों ने बताया कि 2000 रुपये के 100 नोट लेने के लिए उन्हें 2.2 लाख से लेकर 2.4 लाख रुपये तक देने पड़ रहे हैं।

India TV Paisa Desk Edited by: India TV Paisa Desk
Published on: March 01, 2021 11:52 IST
Rs 2000 notes won't be available in Indian Bank ATMs from March 1, Black marketing due to short supp- India TV Paisa
Photo:FILE PHOTO

Rs 2000 notes won't be available in Indian Bank ATMs from March 1, Black marketing due to short supply

नई दिल्‍ली। सभी बैंक अपने एटीएम (ATMs) को 2000 रुपये के नोट की जगह 500 रुपये के नोट के लिए रिकैलीब्रेट कर रहे हैं। चेन्‍नई मुख्‍यालय वाले इंडियन बैंक (Indian Bank) ने भी एक मार्च से अपने एटीएम में 2000 रुपये के नोट भरने बंद कर दिए हैं। बैंक अब मशीन में 200 रुपये के अधिक नोट लोड कर रही है। बैंक ने अपने एक बयान में कहा कि जनता की असुविधा को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। बड़े मूल्‍य के नोट को छुट्टा कराने में जनता को परेशानी आ रही है, इसलिए बैंक ने अब बड़े मूल्‍य वाले नोट की जगह छोटे मूल्‍य के नोट अधिक संख्‍या में रखने का निर्णय लिया है।

इंडियन बैंक के एक अधिकारी ने बताया कि एटीएम से धन निकासी के बाद ग्राहक बैंक ब्रांच में आकर 2000 रुपये के नोट को कम मूल्‍य वाले नोटों में बदलवा रहे हैं। इस परेशानी को खत्‍म करने के लिए हमनें तत्‍काल एटीएम में 2000 रुपये के नोट न रखने का निर्णय लिया है।

बैंक अधिकारी के मुताबिक, 2000 रुपये का नोट चलन में बना रहेगा, लेकिन इसे धीरे-धीरे सर्कुलेशन से बाहर किया जाएगा। इस संबंध में बैंक ने 17 फरवरी को एक अधिसूचना जारी की थी, जिसमें बैंक ने कहा था कि 1 मार्च, 2021 से सभी एटीएम से 2000 रुपये का करेंसी नोट हटा दिए जाएंगे। 8 नवंबर, 2016 को सरकार द्वारा पुराने 500 और 1000 रुपये के नोट को प्रतिबंधित करने के बाद भारतीय रिजर्व बैंक ने 2000 रुपये का नया नोट जारी किया था।

यह भी पढ़ें: Maruti Suzuki के इस वाहन की बिक्री फरवरी में 500 प्रतिशत बढ़ी....

शॉर्ट सप्‍लाई की वजह से 2000 रुपये के नोट की हो रही है ब्‍लैक मार्केटिंग

दैनिक ट्रिब्‍यून की खबर के मुताबिक पंजाब के कुछ हिस्‍सों में 2000 रुपये के नोट की ब्‍लैक मार्केटिंग हो रही है। कुछ स्‍थानीय कारोबारियों ने बताया कि 2000 रुपये के 100 नोट लेने के लिए उन्‍हें 2.2 लाख से लेकर 2.4 लाख रुपये तक देने पड़ रहे हैं।

उल्‍लेखनीय है कि 2000 रुपये के नोट की प्रिं‍टिंग अब बहुत कम हो गई है। एक बैंक कर्मचारी ने बताया कि इन दिनों बैंक में 2000 रुपये के नोट कम जमा हो रहे हैं। 2000 रुपये के नए नोट भी नहीं आ रहे हैं। इस वजह से मार्केट में 2000 रुपये के नोट का सर्कुलेशन कम हो गया है। इस वजह से शॉर्टेज भी हो गई है, जिसकी वजह से कुछ लोग इसका गलत फायदा उठा रहे हैं।

यह भी पढ़ें: LPG ग्राहकों को एक और बड़ा झटका, आज गैस सिलेंडर के दाम में फिर बढ़त

मुक्‍तसर के एक व्‍यापारी ने बताया कि उसे 2000 रुपये के 200 नोट की जरूरत थी, लेकिन अतिरिक्‍त पैसा देने के बाद भी कोई भी ये नोट देने के लिए तैयार नहीं था। बाद में मैनें 2000 रुपये के 200 नोट के लिए 4.08 लाख रुपये का भुगतान किया।

पिछले साल सितंबर में लोकसभा में एक लिखित उत्‍तर में वित्‍त राज्‍य मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा था कि 2019-20 और 2020-21 के दौरान 2000 रुपये के नए नोट छापने का प्रिंटिंग प्रेसों को कोई नया ऑर्डर नहीं दिया गया है। हालांकि, सरकार ने 2000 रुपये के नोट की छपाई रोकने का कोई निर्णय अभी तक नहीं लिया है।

यह भी पढ़ें: आज से मिल रहा है सस्ते में सोना खरीदने का मौका, अगर निवेश की है योजना तो न छोड़े ये ऑफर

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement