Friday, December 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Share market: 4 दिन की गिरावट और निवेशकों के डूबे 5.66 लाख करोड़ रुपए

Share market: 4 दिन की गिरावट और निवेशकों के डूबे 5.66 लाख करोड़ रुपए

दलाल स्‍ट्रीट के शेयर निवेशकों को शेयर बाजार में लगातार चार दिन की गिरावट से 5,66,187 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : September 21, 2018 19:31 IST
money- India TV Paisa
Photo:MONEY

money

नई दिल्ली। दलाल स्‍ट्रीट के शेयर निवेशकों को शेयर बाजार में लगातार चार दिन की गिरावट से 5,66,187 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। इन चार दिनों में बीएसई का बेंचमार्क इंडेक्‍स 1249 अंक या 3.28 प्रतिशत टूटा हे।  

30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुक्रवार को कारोबार के दौरान 1,127.58 अंक या 3 प्रतिशत की गिरावट के साथ 35,993.64 तक चला गया। हालांकि कुछ ही मिनटों में इसमें सुधार आया। बाजार में तीव्र उतार-चढ़ाव के बीच सेंसेक्स अंत में 279.62 अंक या 0.75 प्रतिशत की गिरावट के साथ 36,841.60 अंक पर बंद हुआ। 

कुल मिलाकर पिछले चार दिन में सेंसेक्स 1,249.04 अंक टूटा है। कमजोर धारणा के साथ बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 5,66,187.15 करोड़ रुपए घटकर 1,50,70,832 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। 

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से यस बैंक की अगुवाई में 17 शेयर नुकसान में रहे। यस बैंक 28.701 प्रतिशत नीचे आया। बंबई शेयर बाजार में 2,106 शेयरों में गिरावट दर्ज की गई और 586 में तेजी रही। वहीं 148 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement