Monday, December 16, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. स्टरलाइट कॉपर आज से तमिलनाडु में बंद करेगी मेडिकल ऑक्सीजन प्लांट, सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद लिया फैसला

स्टरलाइट कॉपर आज से तमिलनाडु में बंद करेगी मेडिकल ऑक्सीजन प्लांट, सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद लिया फैसला

वेदांता लिमिटेड के स्वामित्व वाली स्टरलाइट कॉपर ने शुक्रवार को कहा कि वह 31 जुलाई को तमिलनाडु में तरल चिकित्सा ऑक्सीजन का संयंत्र बंद कर देगी

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : July 31, 2021 9:02 IST
स्टरलाइट कॉपर आज से...- India TV Paisa
Photo:FILE

स्टरलाइट कॉपर आज से तमिलनाडु में बंद करेगी प्लांट, सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद लिया फैसला

चेन्नई। वेदांता लिमिटेड के स्वामित्व वाली स्टरलाइट कॉपर ने शुक्रवार को कहा कि सर्वोच्च न्यायालय के आदेशानुसार वह 31 जुलाई को तमिलनाडु में तरल चिकित्सा ऑक्सीजन का उत्पादन करने वाले अपने संयंत्र का परिचालन को बंद कर देगी। कंपनी ने एक बयान में कहा कि तूतीकोरिन स्थित इस संयंत्र का परिचालन बंद कर दिया जाएगा। उसने कहा कि न्यायालय ने 27 अप्रैल को अपने आदेश में संयंत्र को 31 जुलाई 2021 तक चलाने के लिए तीन महीने का समय दिया था। 

स्टरलाइट कॉपर ने कहा कि छह महीने की अवधि के लिए संयंत्र के संचालन से संबंधित उसकी याचिका को लेकर शीर्ष न्यायालय छह अगस्त को सुनवाई करेगा। कंपनी ने कहा कि तमिलनाडु के 32 जिलों में वह अबतक 2,132 टन चिकित्सीय ऑक्सीजन की आपूर्ति कर चुकी हैं।

जेके पेपर का शुद्ध लाभ बढ़कर 104 करोड़

जेके पेपर लि.ने शुक्रवार को बताया कि 30 जून,2021 को समाप्त तिमाही में उसका एकीकृत शुद्ध लाभ करीब 40 गुना बढ़कर 104.22 करोड़ रुपये हो गया। अधिक बिक्री और अच्छा मूल्य मिलने से कंपनी के वित्तीय नतीजे बेहतर रहे। कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि इससे पिछले वर्ष की इसी तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 2.66 करोड़ रुपये था। इस दौरान उसकी परिचालन आय 660.75 करोड़ रुपये रही, जो बीते वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 469.24 करोड़ रुपये थी। उसने बताया कि कंपनी ने निदेशक मंडल ने नालीदार पैकेजिंग संयंत्र की स्थापना के लिए 150 करोड़ रुपये के निवेश को मंजूरी भी दी है। जेके पेपर के उप चेयरमैन और प्रबंध निदेशक हर्ष पति सिंघानिया ने कहा, ‘‘कोविड-19 की दूसरी लहर के बावजूद सभी खंडों में बेहतर मूल्य मिलने और बिक्री में वृद्धि से तिमाही के दौरान कंपनी ने बेहतर प्रदर्शन किया।’’

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement