Thursday, March 28, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. लगातार चौथे हफ्ते बाजार में बढ़त, सप्ताह में RIL का बाजार मूल्य 57,688 करोड़ रुपये बढ़ा

लगातार चौथे हफ्ते बाजार में बढ़त, सप्ताह में RIL का बाजार मूल्य 57,688 करोड़ रुपये बढ़ा

बढ़त के साथ RIL का बाजार मूल्या 11.9 लाख करोड़ रुपये से ऊपर पहुंचा

India TV Paisa Desk Edited by: India TV Paisa Desk
Published on: July 12, 2020 11:17 IST
stock market this week- India TV Paisa
Photo:GOOGLE

stock market this week

नई दिल्ली। भारत समेत पूरी दुनिया में कोरोना का कहर जारी रहने के बावजूद घरेलू शेयर बाजार लगातार चौथे सप्ताह बढ़त के साथ बंद हुआ। प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में पिछले सप्ताह के मुकाबले डेढ़ फीसदी से ज्यादा की साप्ताहिक तेजी दर्ज की गई। हफ्ते के दौरान बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स इस सप्ताह के आखिरी सत्र में शुक्रवार को पिछले सप्ताह के मुकाबले 572.91 अंकों यानी 1.59 फीसदी की तेजी के साथ 36594.33 पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी बीते सप्ताह के मुकाबले 160.70 अंकों यानी 1.51 फीसदी की तेजी के साथ 10,768.05 पर बंद हुआ।

हफ्ते के दौरान सबसे ज्यादा फायदा रिलायंस इंडस्ट्रीज को मिला। इस अवधि में सेंसेक्स की शीर्ष 10 कंपनियों में से छह के बाजार मूल्य में बीते सप्ताह 1,03,625 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई। इसमें से करीब आधा हिस्सा अकेले रिलायंस इंडस्ट्रीज का था।  सप्ताह के दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस), एचडीएफसी बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर (एचयूएल), इन्फोसिस और एचडीएफसी के बाजार पूंजीकरण में इजाफा हुआ। वहीं भारती एयरटेल, कोटक महिंद्रा बैंक, आईटीसी तथा आईसीआईसीआई बैंक का बाजार मूल्यांकन घट गया।

इस दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 57,688 करोड़ रुपये बढ़कर 11,90,857 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। एचडीएफसी बैंक का बाजार मूल्यांकन 17,102 करोड़ रुपये बढ़कर 6,06,868 करोड़ रुपये पर और हिंदुस्तान यूनिलीवर का मूल्यांकन 12,088 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 5,22,481 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। टीसीएस की बाजार हैसियत 8,499 करोड़ रुपये बढ़कर 8,33,648 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। इसी तरह इन्फोसिस का बाजार पूंजीकरण 8,178 करोड़ रुपये की वृद्धि के साथ 3,32,981 करोड़ रुपये और एचडीएफसी का 69 करोड़ रुपये की बढ़त के साथ 3,27,190 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

इस दूसरी तरफ आईटीसी का बाजार मूल्यांकन 16,041 करोड़ रुपये घटकर 2,38,838 करोड़ रुपये रह गया। भारती एयरटेल की बाजार हैसियत 3,491 करोड़ रुपये घटकर 3,13,531 करोड़ रुपये रह गई। कोटक महिंद्रा बैंक का मूल्यांकन 791 करोड़ रुपये घटकर 2,67,040 करोड़ रुपये पर आ गया। आईसीआईसीआई बैंक का बाजार पूंजीकरण 421 करोड़ रुपये टूटकर 2,33,362 करोड़ रुपये रह गया। शीर्ष 10 कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही। उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, एचयूएल, इन्फोसिस, एचडीएफसी, भारती एयरटेल, कोटक महिंद्रा बैंक, आईटीसी और आईसीआईसीआई बैंक का स्थान रहा।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement