Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. इस साल चाय की कीमतों में आ सकता है उबाल, होश उड़ा देगी ये ताजा रिपोर्ट

इस साल चाय की कीमतों में आ सकता है उबाल, होश उड़ा देगी ये ताजा रिपोर्ट

एक जाता रिपोर्ट के अनुसार बढ़ती मजदूरी के चलते चाय कंपनियों पर कीमतों को लेकर दबाव है। ऐसे में आगामी वित्त वर्ष में चाय की कीमतों में बढ़ोत्तरी हो सकती है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : January 23, 2021 12:46 IST
Tea- India TV Paisa

Tea

मुंबई। आप को सुकून देने वाली चाय (Tea Price) की चुस्कियां जल्द ही महंगी हो सकती है। एक ताजा रिपोर्ट के अनुसार बढ़ती मजदूरी के चलते चाय कंपनियों (Tea Companie) पर कीमतों को लेकर दबाव है। ऐसे में आगामी वित्त वर्ष में चाय की कीमतों में बढ़ोत्तरी हो सकती है। रिपोर्ट के अनुसार चाय उद्योग को अगले वित्तीय वर्ष में मजदूरी में बढ़ोतरी और कीमतों पर इसके प्रभाव से उत्पन्न होने वाली चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है, क्योंकि उत्पादन सामान्य स्तर का हो चला है। एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है। 

रेटिंग एजेंसी इक्रा (ICRA) ने रिपोर्ट में वर्ष 2020-21 के दौरान प्रदर्शन में काफी सुधार के बाद चाय उद्योग के लिए वर्ष 2021-22 तक चुनौतियों के बने रहने का अनुमान जताया है। रेटिंग एजेंसी ने कहा कि नए सत्र में उत्पादन सामान्य होने पर थोक चाय की कीमतों पर असर एक महत्वपूर्ण पहलू होगा जो अगले वित्तीय वर्ष में लाभप्रदता को प्रभावित करेगा। पश्चिम बंगाल ने हाल ही में अंतरिम आधार पर, मजदूरी दरों में 15 प्रतिशत की वृद्धि की घोषणा की है, जिससे थोक चाय कंपनियों के लिए उत्पादन की लागत में वृद्धि होगी। 

रिपोर्ट में कहा गया है कि चालू वित्त वर्ष में घरेलू चाय की कीमतों में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है, अप्रैल-दिसंबर 2020 के दौरान उत्तर भारत (एनआई) की नीलामी औसतन 46 प्रतिशत दक्षिण भारत (एसआई) की चाय की नीलामी औसत 41 प्रतिशत ऊंची बोली गयी है। घरेलू उत्पादन में 10 फीसदी की गिरावट से चाय की कीमतों में भारी तेजी देखी गई, जबकि खपत में मजबूती बनी रही। 

पढ़ें- ये वीडियो देखकर थम जाएंगी सांसे, चलती ट्रेन से गिरकर मौत के मुंह में समा रही थी महिला और फिर...

पढ़ें- नवजात शिशु का भी बनवा सकते हैं आधार कार्ड, ये है पूरा तरीका

पढ़ें- सिर्फ 149 रुपये में लाइफ इंश्योरेंस, बिना कागजात घर बैठे ऐसे करें अप्लाई

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement