Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. यूको बैंक का तीसरी तिमाही का घाटा कम होकर 960 करोड़ रुपए पर पहुंचा, शुद्ध एनपीए घटा

यूको बैंक का तीसरी तिमाही का घाटा कम होकर 960 करोड़ रुपए पर पहुंचा, शुद्ध एनपीए घटा

सार्वजनिक क्षेत्र के यूको बैंक का चालू वित्त वर्ष की दिसंबर, 2019 को समाप्त तीसरी तिमाही का शुद्ध घाटा कम होकर 960.17 करोड़ रुपए पर आ गया है।

Written by: India TV Business Desk
Published : February 07, 2020 7:30 IST
UCO Bank, UCO Bank Q3 results, UCO Bank earnings- India TV Paisa

UCO Bank Q3 net loss narrows marginally to Rs 960 crore as bad loans remain elevated

नयी दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र के यूको बैंक का चालू वित्त वर्ष की दिसंबर, 2019 को समाप्त तीसरी तिमाही का शुद्ध घाटा कम होकर 960.17 करोड़ रुपए पर आ गया है। डूबे कर्ज और प्रावधान की वजह से बैंक अभी घाटे में ही बना हुआ है। कोलकाता के बैंक को इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 998.74 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। शेयर बाजारों को भेजी सूचना में बैंक ने कहा कि तिमाही के दौरान उसकी कुल आय बढ़कर 4,514.21 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 3,585.56 करोड़ रुपये थी। 

यूको बैंक की सकल गैर निष्पादित आस्तियां (एनपीए) 19.45 प्रतिशत पर थीं। एक साल पहले समान अवधि में बैंक का सकल एनपीए 27.39 प्रतिशत था। इसी तरह बैंक का शुद्ध एनपीए भी घटकर आधा यानी 6.34 प्रतिशत रह गया, जो एक साल पहले समान तिमाही में 12.48 प्रतिशत था। मूल्य के हिसाब से बैंक का सकल एनपीए घटकर 22,139.65 करोड़ रुपए रह गया, जो एक साल पहले समान तिमाही में 31,121.79 करोड़ रुपये था।

इसी तरह बैंक का शुद्ध एनपीए घटकर 6,199.65 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले समान तिमाही में 11,755.61 करोड़ रुपये रहा था। समीक्षाधीन तिमाही में बैंक का डूबे कर्ज के लिए प्रावधान घटकर 1,645.51 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले समान तिमाही में 2,243.85 करोड़ रुपये था।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement