Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. चीन और हांगकांग के बीच बना 55 किमी का दुनिया का सबसे लंबा समुद्री पुल, 24 अक्‍टूबर को होगा इसका उद्धाटन

चीन और हांगकांग के बीच बना 55 किमी का दुनिया का सबसे लंबा समुद्री पुल, 24 अक्‍टूबर को होगा इसका उद्धाटन

दुनिया के सबसे लंबे समुद्री पुल हांगकांग-जुहाई-मकाउ को 24 अक्टूबर को सड़क यातायात के लिए खोल दिया जाएगा।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : October 20, 2018 15:10 IST
china bridge- India TV Paisa
Photo:CHINA BRIDGE

china bridge

बीजिंग। दुनिया के सबसे लंबे समुद्री पुल हांगकांग-जुहाई-मकाउ को 24 अक्टूबर को सड़क यातायात के लिए खोल दिया जाएगा। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। चीन की सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ की खबर के मुताबिक, पर्ल रिवर एस्चुरी के लिंगदिंग्यांग जल क्षेत्र में बना 55 किलोमीटर लंबा यह पुल विश्व का सबसे लंबा समुद्री पुल है। 

कई अरब डॉलर की इस परियोजना पर दिसंबर, 2009 में काम शुरू हुआ था। इससे हांगकांग से जुहाई की यात्रा का समय तीन घंटे से घटकर महज आधा घंटा रह जाएगा। इसके अलावा यह पर्ल नदी के मुहाने पर स्थित अन्य शहरों को भी जोड़ेगा। हांगकांग-जुहाई-मकाओ पुल से जुड़े अधिकारियों ने कहा कि पुल को सड़क यातायात के लिए 24 अक्टूबर को खोला जाएगा। 

इससे पहले हांगकांग में राजनेताओं ने यह चेतावनी दी थी कि इस पुल की वजह से, जो हांगकांग इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए सीधे लिंक प्रदान करता है, लानताऊ द्वीप पर अतिरिक्‍त यातायात की वजह से जाम की स्थिति पैदा हो सकती है। परिवहन विभाग ने क्रॉस-बॉर्डर प्राइवेट कार के लिए परमिट की संख्‍या 5,000 तय कर दी है। एक सरकारी रिपोर्ट में कहा गया है कि 2030 तक 29,100 वाहन प्रतिदिन इस पुल का इस्‍तेमाल करेंगे।  

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement