Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. अडाणी ग्रुप की इस कंपनी ने किया कमाल, इस मामले में एशिया की नंबर वन और दुनिया की टॉप 10 Company में हुई शामिल

अडाणी ग्रुप की इस कंपनी ने किया कमाल, इस मामले में एशिया की नंबर वन और दुनिया की टॉप 10 Company में हुई शामिल

हाल ही में अडाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (एजीईएल) की इकाई अडाणी विंड एनर्जी कच्छ फाइव लिमिटेड (एडब्ल्यूईके5एल) ने गुजरात के कच्छ में 130 मेगावाट क्षमता का पवन ऊर्जा संयंत्र चालू किया है।

Edited By: Alok Kumar @alocksone
Published : Jun 15, 2023 18:08 IST, Updated : Jun 18, 2023 12:09 IST
अडाणी ग्रुप- India TV Paisa
Photo:AP अडाणी ग्रुप

अडाणी ग्रुप की कंपनी अडाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (AGEL) ने कमाल कर दिया है। वैश्विक एजेंसी आईएसएस ईएसजी द्वारा रिन्यूएबल एनर्जी (ग्रीन एनर्जी) के क्षेत्र में काम करने वाली कंपनियों में Adani Green Energy को एशिया की नंबर वन कंपनी और दुनिया में शीर्ष 10 कंपनियों में स्थान दिया गया है। अडाणी ग्रीन एनर्जी को इसकी मजबूत ईएसजी काम करने के तरीके और पारदर्शिता के चलते 'प्राइम' (बी+) बैंड में रखा गया है।

रिन्यूएबल एनर्जी में बड़ा काम 

अडाणी ग्रीन एनर्जी का भारत में 8,216 मेगावाट रिन्यूएबल एनर्जी पोर्टफोलियो है। कंपनी ग्रीन एनर्जी की मदद से जलवायु परिवर्तन से लड़ने और अधिक टिकाऊ ऊर्जा प्रणाली में परिवर्तन में अपना योगदान दे रही है। अक्षय ऊर्जा पर एजीईएल का ध्यान भारत के डीकार्बोनाइजेशन लक्ष्यों के अनुरूप है और कंपनी जलवायु परिवर्तन, पानी की कमी और प्राकृतिक संसाधनों की खपत में निरंतर वृद्धि के लिए पारिस्थितिक रूप से अग्रणी समाधान प्रदान करने की दिशा में काम कर रही है।

130 मेगावॉट क्षमता का पवन ऊर्जा संयंत्र चालू किया

हाल ही में अडाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (एजीईएल) की इकाई अडाणी विंड एनर्जी कच्छ फाइव लिमिटेड (एडब्ल्यूईके5एल) ने गुजरात के कच्छ में 130 मेगावाट क्षमता का पवन ऊर्जा संयंत्र चालू किया है। यह बिजली संयंत्र शुरू होने के साथ उसकी कुल परिचालित पवन ऊर्जा उत्पादन क्षमता बढ़कर 1,101 मेगावाट हो गई है। वहीं नवीकरणीय ऊर्जा उत्पादन क्षमता 8,216 मेगावाट पहुंच गई है। बिजली संयंत्र ने सोलर एनर्जी कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (सेकी) के साथ 2.83 रुपये प्रति यूनिट (किलोवाट प्रति घंटा) की दर से 25 वर्ष के लिए बिजली खरीद समझौता (पीपीए) किया है। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement