Friday, May 17, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Adani Port Results: वित्त वर्ष 24 में 50 प्रतिशत बढ़ा अडानी पोर्ट का मुनाफा, कार्गो वॉल्यूम तीन गुना हुई

Adani Port Results: वित्त वर्ष 24 में 50 प्रतिशत बढ़ा अडानी पोर्ट का मुनाफा, कार्गो वॉल्यूम तीन गुना हुई

वित्त वर्ष 2023-24 में कंपनी की आय 26,711 करोड़ रुपये रही है। पिछले वित्त वर्ष में ये 20,852 करोड़ रुपये पर थी। पिछले एक वर्ष में कंपनी का EBITDA 10,947 करोड़ रुपये से बढ़कर 15,715 करोड़ रुपये हो गया है।

Reported By : Nirnay Kapoor Edited By : Abhinav Shalya Updated on: May 02, 2024 14:29 IST
Adani Port Results- India TV Paisa
Photo:फाइल Adani Port Results

अडानी ग्रुप की कंपनी अडानी पोर्ट की ओर से वित्त वर्ष 2023-24 के नतीजे पेश कर दिए गए हैं। कंपनी के मुनाफे में 50 प्रतिशत का उछाल देखने को मिला है और यह 8,104 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। पिछले वित्त वर्ष में ये आंकड़ा 5,391 करोड़ रुपये पर था। 

वित्त वर्ष 2023-24 में कंपनी की आय 26,711 करोड़ रुपये रही है। पिछले वित्त वर्ष में ये 20,852 करोड़ रुपये पर थी। पिछले एक वर्ष में कंपनी का EBITDA 10,947 करोड़ रुपये से बढ़कर 15,715 करोड़ रुपये हो गया है। 

चौथी तिमाही में 77 प्रतिशत बढ़ा मुनाफा 

जनवरी से मार्च की अवधि में कंपनी के मुनाफे में 77 प्रतिशत का बढ़ा उछाल देखने को मिला है। चौथी तिमाही में कंपनी ने 2,015 करोड़ का मुनाफा दर्ज किया है। यह पहले 1,139 करोड़ रुपये पर था। पिछले एक वर्ष में कंपनी की आय 5,797 करोड़ रुपये से बढ़कर 6,897 करोड़ रुपये हो गई है। वहीं, EBITDA 3,271 करोड़ रुपये से बढ़कर 4,029 करोड़ रुपये हो गया है। 

कार्गो वॉल्यूम में 24 प्रतिशत  बढ़ा 

कंपनी की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया कि वित्त वर्ष 2023-24 में कंपनी का कार्गो वॉल्यूम 419.9 मिलियन मैट्रिक टन रहा है जो कि वित्त वर्ष 2022-23 में 339.2 मिलियन मैट्रिक टन था। इसमें सालाना आधार पर 24 प्रतिशत की बढ़त हुई है। 

कंपनी पर कर्ज घटा 

कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, वित्त वर्ष 2023-24 में कंपनी का नेट डेट टू EBITDA 2.3 गुना रहा है, जो कि पिछले वित्त वर्ष में 3.1 गुना था। कंपनी के परिणाम पर पूर्णकालिक निदेशक और सीईओ,अश्वनी गुप्ता ने कहा कि वित्त वर्ष 2024 APSEZ के लिए परिचालन और वित्तीय मेट्रिक्स दोनों पर कई नए मील के पत्थर का वर्ष रहा है। APSEZ ने वित्तीय वर्ष की शुरुआत में कार्गो, राजस्व और EBITDA पर प्रदान किए गए अपने ऊपरी मार्गदर्शन को 6% -8% से बेहतर प्रदर्शन किया, जबकि वर्ष को 2.3x के शुद्ध ऋण और EBITDA अनुपात के साथ अपने 2.5x के मार्गदर्शन के साथ समाप्त किया। स्पष्ट रूप से एंड-टू-एंड सेवा, प्रमुख ग्राहकों के साथ रणनीतिक साझेदारी, बंदरगाहों की श्रृंखला के माध्यम से नेटवर्क प्रभाव का लाभ उठाना और परिचालन दक्षता पर ध्यान केंद्रित करने का कंपनी का व्यवसाय मॉडल परिणाम दे रहा है। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement