Sunday, May 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. विमान खरीदने वाली डील पूरी होने से पहले ही एयर इंडिया ने भर दी उड़ान, इस कीर्तिमान से इंडस्ट्री में खुशी की लहर

विमान खरीदने वाली डील पूरी होने से पहले ही एयर इंडिया ने भर दी उड़ान, इस कीर्तिमान से इंडस्ट्री में खुशी की लहर

Air India News: एयर इंडिया ने 17 से ज्यादा वर्षों में पहली बार नए विमानों का ऑर्डर दिया है। एयर इंडिया का स्वामित्व पिछले वर्ष जनवरी में टाटा समूह ने सरकार से लिया था।

Vikash Tiwary Edited By: Vikash Tiwary @ivikashtiwary
Updated on: June 09, 2023 23:14 IST
Air India Deal- India TV Paisa
Photo:FILE Air India Deal

Air India Deal: एयर इंडिया ने अपने विमानों के नए बेड़े के लिए बहुत कम समय में व्यापक वित्तीय सौदा किया है। कंपनी के सीईओ कैम्पबेल विल्सन ने यह जानकारी दी है। एयर इंडिया ने 14 फरवरी को 470 विमान खरीदने की ऐतिहासिक घोषणा की थी। इनमें 250 विमान एयरबस और 220 विमान बोइंग से खरीदा जाना है। इसके अलावा दो विमान निर्माताओं से अतिरिक्त 370 विमान खरीदने का भी विकल्प है। एयर इंडिया ने 17 से ज्यादा वर्षों में पहली बार नए विमानों का ऑर्डर दिया है। एयर इंडिया का स्वामित्व पिछले वर्ष जनवरी में टाटा समूह ने सरकार से लिया था। 

कंपनी ने जारी किया ये फरमान

विल्सन ने शुक्रवार को एयरलाइन कर्मचारियों के लिए जारी साप्ताहिक संदेश में कहा कि वह "वाणिज्यिक, रणनीतिक खरीद, वित्त, राजस्व और कानूनी टीमों की नए बेड़े से संबंधित विशाल वित्तपोषण सौदे को उल्लेखनीय रूप से कम समय में सफलतापूर्वक पूरा करने के लिए तारीफ करना चाहते हैं। यह नए एयर इंडिया के लिए एक और ऐतिहासिक उपलब्धि है।" हालांकि इस वित्तपोषण सौदे के संबंध में और जानकारी अभी नहीं दी गई है। विल्सन ने पिछले महीने पीटीआई-भाषा से बातचीत में कहा था कि एयरलाइन में भारी मात्रा में निवेश किया जा रहा है। उन्होंने कहा था कि टाटा समूह ने 470 विमानों के लिए 70 अरब डॉलर का निवेश किया है।

5100 पायलट, चालक दल कर्मियों की भर्ती की भी तैयारी 

एक तरफ एयर इंडिया पुराने कर्मचारियों को वीआरएस दे रही है। वहीं दूसरी ओर बड़ी संख्या में भर्ती की भी तैयारी कर रही है। टाटा समूह की एयरलाइन एयर इंडिया अपने बेड़े और परिचालन का विस्तार कर रही है और इसे देखते हुए कंपनी इस साल 4,200 चालक दल के सदस्यों (केबिन क्रू) और 900 पायलट की भर्ती करेगी। एयरलाइन ने कुछ दिन पहले बोइंग और एयरबस से 470 विमान खरीदने के लिए ऑर्डर दिया था। इनमें 70 बड़े विमान भी हैं। टाटा समूह ने एयर इंडिया का जनवरी 2022 में अधिग्रहण किया था। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement