1. You Are At:
  2. Hindi News
  3. पैसा
  4. बिज़नेस
  5. देश में चिप निर्माण के क्षेत्र में मिली बड़ी सफलता, 30 हजार करोड़ निवेश करने जा रही यह अमेरिकी कंपनी

देश में चिप निर्माण के क्षेत्र में मिली बड़ी सफलता, 30 हजार करोड़ निवेश करने जा रही यह अमेरिकी कंपनी

एसके हाइनिक्स और ग्लोबल फाउंड्रीज को ईमेल भेजकर इस संबंध में पूछा गया लेकिन खबर लिखने तक उनका कोई उत्तर नहीं मिला।

Alok Kumar Edited By: Alok Kumar @alocksone
Published on: August 13, 2023 17:43 IST
Chip- India TV Paisa
Photo:FILE चिप

अमेरिकी एसआरएएम एंड एमआरएएम ग्रुप की भारत में 30,000 करोड़ रुपये के प्रस्तावित अपने चिप विनिर्माण संयंत्र और एक परीक्षण इकाई के लिए सेमीकंडक्टर निर्माता एसके हाइनिक्स और ग्लोबल फाउंड्रीज के साथ बातचीत आखिरी चरण में है। कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। एसआरएएम एंड एमआरएएम ग्रुप के चेयरमैन सैलेश लाचू हीरानंदानी ने बताया कि संयुक्त उपक्रम (जेवी) में उनके समूह की हिस्सेदारी ज्यादा होगी।

एक हफ्ते में आवेदन देने की तैयारी 

केंद्र से परियोजना के लिए मंजूरी लेने के वास्ते एक सप्ताह में आवेदन किया जाएगा। हीरानंदानी ने कहा, ‘‘ हम सिर्फ निवेशक साझेदार हैं। हम पहले से ही दक्षिण कोरिया की एसके हाइनिक्स के साथ बातचीत कर रहे हैं। भारत में वे हमारे साझेदार बनने जा रहे हैं। तकनीकी साझेदारों के पास सभी बौद्धिक संपदा (आईपी) हैं।’’

ग्लोबल फाउंड्रीज साथ संपर्क में 

एसके हाइनिक्स शीर्ष तीन वैश्विक मेमोरी या स्टोरेज सेमीकंडक्टर कंपनियों में से एक है। एसआरएएम एंड एमआरएएम समूह ने ओडिशा में एक सेमीकंडक्टर विनिर्माण संयंत्र और एक परीक्षण इकाई स्थापित करने का प्रस्ताव दिया है। हीरानंदानी ने कहा, ‘‘ मेरे उपाध्यक्ष उनके (ग्लोबल फाउंड्रीज) साथ संपर्क में हैं। हम ग्लोबल फाउंड्रीज को अपने साथ जोड़ सकते हैं। ’’ ग्लोबल फाउंड्रीज चिप्स बनाती है और इसके ग्राहकों में क्वालकॉम, मीडियाटेक, एनएक्सपी आदि शामिल हैं। 

कंपनी ने ईमेल का जवाब नहीं दिया 

एसके हाइनिक्स और ग्लोबल फाउंड्रीज को ईमेल भेजकर इस संबंध में पूछा गया लेकिन खबर लिखने तक उनका कोई उत्तर नहीं मिला। ओडिशा सरकार ने पहले ही एसआरएएम एंड एमआरएएम समूह के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। 

Latest Business News