Saturday, April 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. बिजनेस का मास्टर बनने के लिए दुनिया में इंडिया का ये स्कूल है बेस्ट, ग्लोबल एमबीए-2023 ने जारी की रैंकिंग

बिजनेस का मास्टर बनने के लिए दुनिया में इंडिया का ये स्कूल बेस्ट, ग्लोबल एमबीए-2023 की रैंकिंग में सामने आया डेटा

भारत को विश्व गुरु कहा जाता था। कुछ लोग आज भी कहते हैं कि भारत आज दुनिया के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को जैसे निर्वहन करता है वह इसे आज भी विश्व गुरु बनाने के लिए काफी है। विश्व गुरु की बहस से इतर अगर देखें तो भारत के कुछ स्कूल दुनिया के बेस्ट बिजनेस स्कूल में से एक हैं। ग्लोबल एमबीए-2023 की रैंकिंग में पता चला है।

Vikash Tiwary Edited By: Vikash Tiwary @ivikashtiwary
Published on: February 13, 2023 14:45 IST
FT Global MBA Ranking 2023- India TV Paisa
Photo:FILE बिजनेस का मास्टर बनने के लिए इंडिया का ये स्कूल बेस्ट

FT Global MBA Ranking 2023: इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस (ISB) के पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम (PGP) को आज एक बड़ी उपलब्धि हाथ लगी है, दरअसल फाइनेंशियल टाइम्स ग्लोबल एमबीए रैंकिंग 2023 द्वारा जारी की गई लिस्ट में भारत को सर्वश्रेष्ठ स्थान दिया गया है। ग्लोबल एमबीए-2023 रैंकिंग में भारतीय बिजनेस स्कूलों में इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस (आईएसबी) टॉप पर रहा है। हालांकि, इस वैश्विक सूची में आईएसबी इस साल 32वें स्थान से फिसलकर 39वें स्थान पर आ गया है। वैश्विक रैंकिंग में अहमदाबाद, बेंगलुरु, कलकत्ता, इंदौर और लखनऊ के भारतीय प्रबंध संस्थान (आईआईएम) को भी जगह मिली है। 

रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा

फाइनेंशियल टाइम्स की ओर से रविवार को जारी प्रेस रिलीज में कहा गया है कि इस साल रैंकिंग में आईआईएम-अहमदाबाद की स्थिति सुधरी है और वह 2022 के 62वें से 51वें स्थान पर आ गया है। हालांकि, जब देश के बिजनेस स्कूलों (बी-स्कूल) की बात आती है, तो आईएसबी पहले स्थान पर कायम है। वैश्विक स्तर पर बिजनेस स्कूलों में आईएसबी शीर्ष 50 में शामिल एकमात्र भारतीय बिजनेस स्कूल है। एशिया में यह छठे स्थान पर है। बता दें, कुछ ऐसे कोर्सेज भी हैं, जिसकी पढ़ाई कर आदमी अच्छा पैसा कमा सकता है।

फॉरेन लैंग्वेज में सर्टिफिकेट कोर्स 

भारत में इस समय जमकर कई देश निवेश कर रहे हैं। कई देश तो यहां अपने-अपने बिजनेस प्लांट भी स्थापित कर रहे हैं। जैसे जापान, कोरिया, चीन, जर्मनी, सिंगापुर, सऊदी अरब जैसे देशों के बिजनेसमैन भारत में अब बिजनेस करना चाहते हैं। ऐसे में इन विदेशी कंपनियों को ऐसे युवाओं की तलाश होती है, जिनके पास ग्रेजुएशन की डिग्री के साथ-साथ इन दोनों देशों की भाषाओं की भी अच्छी समझ हो। ताकि वह कंपनी के लिए ट्रांसलेटर का काम कर सकें। अगर आप ग्रेजुएशन कर रहे हैं और किसी बेहतर नौकरी की तलाश में है तो आपके लिए ये कोर्स सबसे बेहतर होगा। आप कुछ विदेशी भाषाएं सीख लें तो इनसे आपको एक अच्छी नौकरी मिल सकती है। इनके लिए देश में डिप्लोमा और सर्टिफिकेट दोनों कोर्स मौजूद हैं। ये कोर्स ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से किया जा सकता है।

ऑफिस मैनेजमेंट में सर्टिफिकेट कोर्स

आज के समय में अगर आप प्राइवेट नौकरी करने के इच्छुक हैं और ये भी चाहते हैं कि उस नौकरी में आपको अच्छा पैसा और अच्छा पद मिले तो आपको ये कोर्स जरूर करना चाहिए। अगर आपको ऑफिस मैनेजमेंट आता है तो आप पैसा और प्रतिष्ठा दोनों कमा सकते हैं। आपको ग्रेजुएशन के साथ ही ऑफिस मैनेजमेंट का सर्टिफिकेट कोर्स जरूर कर लेना चाहिए। ये कोर्स दो प्रकार को होता है एक 6 महीने का तो वहीं दूसरा 1 साल का होता है। भारत में ऐसे कई ऑफलाइन और ऑनलाइन इंस्टिट्यूट हैं जो इस कोर्स ऑफर करते हैं। अच्छी बात ये है कि इस कोर्स के लिए फीस भी बहुत ज्यादा नहीं होती है। इसलिए अगर आप ग्रेजुएशन के तुरंत बाद अच्छी नौकरी चाहते तो आज ही किसी बढ़िया इंस्टीट्यूट से ऑफिस मैनेजमेंट कोर्स के लिए अप्लाई कर दें।

 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement