Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. कोरोना संकट के बीच मनरेगा बनी गरीबों के लिए Lifeline, सरकार ने 8 साल में खर्च किए 5 लाख करोड़

कोरोना संकट के बीच MGNREGA बनी गरीबों के लिए Lifeline, सरकार ने 8 साल में खर्च किए 5 लाख करोड़

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने तेलंगाना के कामारेड्डी जिले में कहा कि बीते आठ वर्षों में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत राज्य को 20,000 करोड़ रुपये दिए गए हैं।

Edited By: Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Published : Sep 02, 2022 15:42 IST, Updated : Sep 02, 2022 15:42 IST
MGNREGA - India TV Paisa
Photo:PTI MGNREGA

Highlights

  • बीते आठ वर्षों में मनरेगा के तहत पूरे देश में पांच लाख करोड़ रुपये खर्च किए गए
  • 20 फीसदी से अधिक 2020-21 के दौरान कोविड-19 के प्रकोप के वक्त खर्च किए

ग्रामीण भारत में रोजगार से जुड़ी देश की सबसे बड़ी स्कीम मनरेगा कोरोना संकट के बीच लाइफलाइन बनकर सामने आई है। केंद्र ने बीते 8 साल में इस कल्याणकारी योजना पर 5 लाख करोड़ खर्च किए हैं,जिसमें से 20 प्रतिशत यानि करीब 1 लाख करोड़ तो सिर्फ कोरोना संकट के दौरान बीते 2 साल में खर्च किए हैं। 

तेलंगाना में योजना को मिली सफलता 

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने तेलंगाना के कामारेड्डी जिले में कहा कि बीते आठ वर्षों में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत राज्य को 20,000 करोड़ रुपये दिए गए हैं। उन्होंने कहा, ‘‘बीते आठ वर्षों में तेलंगाना को मनरेगा के तहत 20,000 करोड़ रुपये दिए गए हैं। इसी अवधि में पूरे देश में पांच लाख करोड़ रुपये खर्च किए गए जिसमें से 20 फीसदी से अधिक 2020-21 के दौरान कोविड-19 के प्रकोप के वक्त खर्च किए गए।’’ 

मनरेगा में भ्रष्टाचार पर सरकार सख्त 

सीतारमण ने कहा कि मनरेगा में भ्रष्टाचार एक अहम समस्या है। यदि पैसा ठीक से खर्च नहीं होने की शिकायतें आती हैं या ऑडिट रिपोर्ट में कोई टिप्पणी होती है तो तो सर्वे दल (किसी भी राज्य में) आएंगे। ऐसे आरोप लगाए गए थे कि सर्वे दलों को योजना को रोकने के लिए भेजा जा रहा है, इस पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि कोई विसंगतियां होने पर सर्वे दलों को उनमें सुधार करने के लिए भेजा जाएगा। 

कांग्रेस शासन के दौरान योजना में कई खामियां 

वित्त मंत्री ने कहा कि संप्रग सरकार के कार्यकाल में योजना में अनेक खामियां थीं जिन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने दूर किया और इसे अब प्रत्यक्ष लाभ अंतरण के जरिए लागू किया जा रहा है। उन्होंने तेलंगाना सरकार पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि के चंद्रशेखर राव की सरकार राज्य विधानसभा को सूचित किए बगैर और बजट में उल्लेख किए बगैर ऋण ले रही है। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement