Sunday, April 28, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. लेटलतीफी की मार झेल रहा देश, देरी के चलते इंफ्रास्ट्रक्चर की 364 प्रोजेक्ट की लागत 4.52 लाख करोड़ बढ़ी

लेटलतीफी की मार झेल रहा देश, देरी के चलते इंफ्रास्ट्रक्चर की 364 प्रोजेक्ट की लागत 4.52 लाख करोड़ बढ़ी

सांख्यिकी और कार्यक्रम क्रियान्वयन मंत्रालय 150 करोड़ रुपये या इससे अधिक की लागत वाली बुनियादी ढांचा परियोजनाओं की निगरानी करता है।

Alok Kumar Edited By: Alok Kumar @alocksone
Published on: December 18, 2022 13:42 IST
इंफ्रास्ट्रक्चर - India TV Paisa
Photo:FILE इंफ्रास्ट्रक्चर

लेटलतीफी की मार पूरा देश झेल रहा है। दरअसल, समय पर काम पूरा नहीं होने से इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर की 150 करोड़ रुपये या इससे अधिक लागत वाली 364 परियोजनाओं की लागत तय अनुमान से 4.52 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा बढ़ गई है। एक आधिकारिक रिपोर्ट में कहा गया है कि देरी और अन्य कारणों से इन परियोजनाओं की लागत बढ़ी है। मंत्रालय ने कहा है कि यदि परियोजनाओं के पूरा होने की संशोधित समयसीमा के हिसाब से देखें तो देरी से चल रही परियोजनाओं की संख्या कम होकर 513 पर आ जाएगी। इन परियोजनाओं में देरी के लिए कोविड-19 महामारी के चलते लागू किए गए लॉकडाउन को प्रमुख कारण बताया गया है। हालांकि, जानकारों का कहना है कि प्रोजेक्ट की लागत बढ़ने की प्रमुख वजह काम का समय पर पूरा नहीं होना और लेटलतीफी है। 

 
देश में 756 परियोजनाएं देरी से चल रही

सांख्यिकी और कार्यक्रम क्रियान्वयन मंत्रालय 150 करोड़ रुपये या इससे अधिक की लागत वाली बुनियादी ढांचा परियोजनाओं की निगरानी करता है। मंत्रालय की रिपोर्ट में कहा गया है कि इस तरह की 1,476 परियोजनाओं में से 364 की लागत बढ़ गई है, जबकि 756 परियोजनाएं देरी से चल रही हैं। रिपोर्ट के अनुसार, इन 1,476 परियोजनाओं के क्रियान्वयन की मूल लागत 20,84,124.75 करोड़ रुपये थी, लेकिन अब इसके बढ़कर 25,36,179.03 करोड़ रुपये हो जाने का अनुमान है। इससे पता चलता है कि इन परियोजनाओं की लागत 21.69 प्रतिशत यानी 4,52,054.28 करोड़ रुपये बढ़ गई है।’’ रिपोर्ट के अनुसार नवंबर 2022 तक इन परियोजनाओं पर 13,67,245.45 करोड़ रुपये खर्च हो चुके हैं, जो कुल अनुमानित लागत का 53.91 प्रतिशत है। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement