Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. EV Fire: इलेक्ट्रिक बाइक की सुरक्षा पर फिर उठे सवाल, E bike शोरूम में लगी आग की जांच करेगी सरकार

EV Fire: इलेक्ट्रिक बाइक की सुरक्षा पर फिर उठे सवाल, E bike शोरूम में लगी आग की जांच करेगी सरकार

इलेक्ट्रिक बाइक शोरूम में आधी रात को आग लगने के बाद ऊपर की मंजिल पर स्थित होटल में ठहरे आठ लोगों की मौत हो गई जिनमें एक महिला भी शामिल है।

Edited By: Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Published : Sep 13, 2022 20:37 IST, Updated : Sep 13, 2022 20:37 IST
E bike- India TV Paisa
Photo:FILE E bike

EV Fire: इलेक्ट्रिक बाइक में आग की घटनाए रुकने का नाम ही नहीं ले रही हैं। इस साल गर्मी के मौसम में आई आग की घटनाओं ने सुरक्षा पर सवाल उठा दिए थे। सरकार ने सुरक्षा मानक कड़े किए, लेकिन उसके बाद भी आग की एक और घटना सामने आई है। इस बार मामला हैदराबाद के सिकंदराबाद का है। यहां ईबाइक के एक शारूम में आग लग गई। 

सरकार कराएगी जांच

सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने हैदराबाद के सिकंदराबाद स्थित एक इलेक्ट्रिक बाइक शोरूम में आग लगने की घटना की प्राथमिक जांच शुरू कर दी है। मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस अग्निकांड के बारे में पुलिस की तरफ से प्राथमिक जांच करने के बाद दो विशेषज्ञ इस शोरूम का दौरा कर रहे हैं। 

8 लोगों की हुई मौत 

इस इलेक्ट्रिक बाइक शोरूम में आधी रात को आग लगने के बाद ऊपर की मंजिल पर स्थित होटल में ठहरे आठ लोगों की मौत हो गई जिनमें एक महिला भी शामिल है। इनके अलावा दस अन्य घायल भी हुए जिन्हें विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया। पुलिस ने अपनी शुरुआती जांच में पाया है कि शोरूम में आग लगने और धुआं निकलने से अधिकतर लोगों की मौत दम घुटने से हुई है। सिकंदराबाद स्थित जिस इमारत में होटल रूबी प्राइड चलता है उसी की निचली मंजिल पर यह शोरूम स्थित है। 

सरकार ने सख्त किए हैं सुरक्षा मानक

सड़क परिवहन मंत्रालय ने इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों में आग लगने की कई घटनाएं सामने आने से फिक्रमंद होकर हाल ही में बैटरी सुरक्षा के अतिरिक्त मानकों को लागू करने का फैसला किया है। नए मानक एक अक्टूबर से प्रभावी होने वाले हैं। आग लगने की इस ताजा घटना की जांच के लिए मंत्रालय ने एआरसीआई हैदराबाद के निदेशक टी नरसिंह राव की अध्यक्षता में एक विशेषज्ञ समिति गठित की है। यह समिति इलेक्ट्रिक वाहन शोरूम में आग लगने के वास्तविक कारणों का पता लगाने की कोशिश करेगी।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement