Thursday, May 16, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Fintech: लोगों का भरोसा बनाए रखने के लिए फिनटेक उद्योग को सुरक्षा पर लगातार काम करने की जरूरत: PM मोदी

Fintech: लोगों का भरोसा बनाए रखने के लिए फिनटेक उद्योग को सुरक्षा पर लगातार काम करने की जरूरत: PM मोदी

Fintech: मोदी ने कहा कि भारत में फिनटेक क्षेत्र समावेशी है और गरीब व्यक्ति को गुणवत्तापूर्ण वित्तीय सेवाएं देकर, उन्हें सशक्त बनाने के लिए लगातार ध्यान देने की जरूरत है।

Alok Kumar Edited By: Alok Kumar @alocksone
Updated on: September 20, 2022 13:11 IST
PM Modi - India TV Paisa
Photo:PTI PM Modi

Highlights

  • ''समावेश के लिए नवाचार हमारा मंत्र: मोदी
  • फिनटेक तथा स्टार्टअप क्षेत्र में नवाचार भारत की पहचान बनी
  • फिनटेक डोमेन से जुड़े लोग अच्छी तरह जानते है

PM नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि फिनटेक क्षेत्र को लोगों का भरोसा बनाए रखने के लिए सुरक्षा पर लगातार काम करने की जरूरत है। मोदी ने 'ग्लोबल फिनटेक फेस्ट' में अपने संदेश में कहा कि यह क्षेत्र इस बात की तस्दीक करता है कि जब नवाचार को बढ़ावा देने वाली सरकार और युवा एवं आविष्कारशील दिमाग एक साथ आते हैं, तो कैसे अजूबों को साकार किया जा सकता है। उन्होंने संदेश में कहा, ''समावेश के लिए नवाचार हमारा मंत्र रहा है- जैम त्रयी से सार्वजनिक वितरण में क्रांति हुई, डिजिटल भुगतान को लोकप्रिय बनाने में यूपीआई की सफलता, और फिनटेक तथा स्टार्टअप क्षेत्र में नवाचार केंद्र के रूप में भारत की पहचान बनी है।'' जैम त्रयी में जनधन, आधार और मोबाइल शामिल हैं।

लगातार काम करने की जरूरत

प्रधानमंत्री के संदेश को 'ग्लोबल फिनटेक फेस्ट' (जीएफएफ) 2022 सलाहकार बोर्ड के चेयरमैन क्रिस गोपालकृष्णन ने पढ़ा। मोदी ने कहा कि बड़ी संख्या में बैंकिंग सेवा रहित आबादी से हम सभी के लिए बैंकिंग की स्थिति में पहुंच रहे हैं और यहां तक कि अब हम डिजिटल रूप से भी लैस हैं। यह एक अभूतपूर्व यात्रा रही है। उन्होंने कहा, ''फिनटेक डोमेन से जुड़े लोग अच्छी तरह जानते हैं कि लगातार नवाचार बेहद जरूरी है। सुरक्षा और भरोसा सुनिश्चित करने के लिए तेजी से और लगातार काम करने की जरूरत है।''

मजबूत, समृद्ध और समावेशी भारत का निर्माण हो

मोदी ने कहा कि भारत में फिनटेक क्षेत्र समावेशी है और गरीब से गरीब व्यक्ति को गुणवत्तापूर्ण वित्तीय सेवाएं देकर, उन्हें सशक्त बनाने के लिए लगातार ध्यान देने की जरूरत है। उन्होंने भरोसा जताया कि इस आयोजन में विचार-विमर्श इस बात पर केंद्रित होगा कि फिनटेक क्षेत्र 'अमृत काल' में एक महत्वपूर्ण भूमिका कैसे निभा सकता है, जिससे एक मजबूत, समृद्ध और समावेशी भारत का निर्माण हो सके।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement