Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Flipkart और Amazon की सेल में ग्राहकों की लॉटरी, स्मार्टटीवी और वाशिंग मशीन जैसे लाखों प्रोडक्ट्स पर 75% तक की छूट

Flipkart और Amazon की सेल में ग्राहकों की लॉटरी, स्मार्टटीवी और वाशिंग मशीन जैसे लाखों प्रोडक्ट्स पर 75% तक की छूट

Flipkart and Amazon Sale: भारत की दो बड़ी ई कॉमर्स कंपनी Flipkart और Amazon ने अपने सेल की शुरुआत कर दी है। दोनों ही कस्टमर्स को जबरजस्त ऑफर दे रही हैं।

Edited By: Vikash Tiwary @ivikashtiwary
Published : Aug 07, 2022 13:24 IST, Updated : Aug 07, 2022 15:32 IST
Flipkart और Amazon के सेल में 75%...- India TV Paisa
Photo:FLIPKART & AMAZON WEBSITES Flipkart और Amazon के सेल में 75% तक की छूट

Highlights

  • SBI Credit card पर दस फीसदी का डिस्काउंट
  • वाशिंग मशीन की बिक्री पर 50 प्रतिशत तक की छूट
  • दोनों कंपनियां दे रही है 45 फीसदी का डिस्काउंट

Flipkart and Amazon Sale: भारत की दो बड़ी ई कॉमर्स कंपनी Flipkart और Amazon ने अपने सेल (Sale) की शुरुआत कर दी है। दोनों ही कस्टमर्स को जबरजस्त ऑफर दे रही हैं। फ्लिपकार्ट (Flipkart) ने अपने इस त्योहारी सेल को 'बिग सेविंग डेज (Big Saving Days)' नाम दिया है, जबकि अमेज़न सेल को 'ग्रेट फ्रीडम फेस्टिवल (Great Freedom Festival)' नाम के साथ लॉन्च किया गया है। आपको वहां किस तरह के प्रोडक्ट पर भारी छूट मिलेगी हम आपको नीचे बताने जा रहे हैं। 

SBI Credit card पर दस फीसदी का डिस्काउंट

Amazon ग्रेट फ्रीडम फेस्टिवल सेल 6 अगस्त से शुरू होकर 10 अगस्त तक चलेगी। SBI क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने वालों को 10 फीसदी का इंस्टेंट डिस्काउंट और 10 फीसदी कैशबैक मिलेगा। सेल में आपके बजट में बेहतरीन स्मार्टफोन मिल जा रहे हैं। अच्छे फीचर्स के साथ आपको 6,599 रुपये से फोन मिल जाएंगे। वहीं मोबाइल एक्सेसरीज महज 69 रुपये में वहां आप खरीद सकते हैं। 

वाशिंग मशीन की बिक्री पर 50 प्रतिशत तक की छूट

वाशिंग मशीन की बिक्री 50 प्रतिशत तक की छूट के साथ की जाएगी। फ्रिज की कीमत 6,990 रुपये से शुरू होगी। वहीं, टीवी 5,999 रुपये की शरुआती कीमत पर वहां आपको देखने को मिलेंगे जिसमें आपको 1,333 रुपये की नो कॉस्ट ईएमआई (EMI) की भी सुविधा होगी।

कोटक क्रेडिट कार्ड पर 10 प्रतिशत का कैशबैक

फ्लिपकार्ट के बिग सेविंग डेज सेल भी 6 अगस्त से शुरू हो गए हैं और 10 अगस्त को समाप्त होंगे। फ्लिपकार्ट प्लस के सदस्यों के लिए बिक्री 5 अगस्त से ही शुरू हो गई थी। जो लोग आईसीआईसीआई बैंक और कोटक बैंक क्रेडिट कार्ड का उपयोग करके आइटम खरीदते हैं, उन्हें फ्लैट 10 प्रतिशत कैश बैक मिलेगा।

दोनों कंपनियां दे रही है 45 फीसदी का डिस्काउंट

फ्लिपकार्ट और अमेजन दोनों के ओर से टैबलेट पर 45 प्रतिशत तक की छूट दी जा रही है। अगर आप इस सेल में कंप्यूटर की एक्सेसरीज को खरीदते हैं तो आपको उस पर 70 फीसदी तक का डिस्काउंट मिल जाएगा। टेलीविजन और वाशिंग मशीन जैसे घरेलू उपकरणों पर 75 प्रतिशत तक की छूट दी जा रही है। 

अगर आप Sandisk की Ultra Flair 64GB USB 3.0 पेन ड्राइव खरीदते हैं तो आपको काफी डिस्काउंट मिल जाएगा। इसकी मार्केट प्राइस 1350 रुपये है जो आपको इस सेल के दौरान महज 630 रुपये में मिल जाएगी। वहीं स्मार्टवॉच खरीदने पर 60 फीसदी तक की छूट देखने को मिल रही है। ब्रांडेड वॉच पहनने का शौक रखते हैं तो इस सेल में आप कम कीमत अदा कर खरीद सकते हैं। 2000 की कीमत वाले स्मार्टवॉच आपको 600 रुपये में मिल जाएंगे। अलग-अलग इलेक्ट्रिक प्रोडक्ट पर कंपनी 5% से लेकर 70% तक की छूट दे रही है। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement