Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Ganga Express way: उत्तर प्रदेश में गंगा एक्सप्रेसवे को लेकर आई बड़ी खबर, RRB Infra ने की घोषणा

Express way: यूपी वालों के लिए खुशखबरी, शुरू होने वाला है इस नए एक्सप्रेसवे का काम

कुल 6,538 करोड़ रुपये की लागत से मेरठ और बदायूं के बीच 129.7 किलोमीटर लंबी छह लेन वाली सड़क बनायी जाएगी। परियोजना का विकास बनाओ, चलाओ और सौंप दो (बीओटी) आधार पर किया जाएगा।

Edited By: Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Published : Oct 13, 2022 18:25 IST, Updated : Oct 13, 2022 18:25 IST
ganga Expressway- India TV Paisa
Photo:FILE PHOTO, REPRESENTATIONAL IMAGE ganga Expressway

Highlights

  • उत्तर प्रदेश को एक नया एक्सप्रेस वे मिलने जा रहा है
  • यूपी में गंगा एक्सप्रेस वे पर काम जल्द शुरू होने जा रहा है
  • मेरठ से बदायूं खंड के लिये परियोजना को आधिकारिक मंजूरी

Express way: य​मुना एक्सप्रेस वे, आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे, पूर्वांचल एक्सप्रेस वे और बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे के बाद उत्तर प्रदेश को एक नया एक्सप्रेस वे मिलने जा रहा है। यूपी में ताज एक्सप्रेस वे पर काम जल्द शुरू होने जा रहा है। देश की प्रमुख बुनियादी ढांचा कंपनी आईआरबी इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपर्स लि.की विशेष उद्देश्यीय इकाई (एसपीवी) मेरठ बदायूं एक्सप्रेसवे प्राइवेट लि.को उत्तर प्रदेश में गंगा एक्सप्रेसवे के तहत मेरठ से बदायूं खंड के लिये परियोजना पर काम शुरू करने के लिए आधिकारिक मंजूरी मिल गयी है। 

कंपनी के अनुसार, गंगा एक्सप्रेसवे समूह एक के तहत कुल 6,538 करोड़ रुपये की लागत से मेरठ और बदायूं के बीच 129.7 किलोमीटर लंबी छह लेन वाली सड़क बनायी जाएगी। परियोजना का विकास बनाओ, चलाओ और सौंप दो (बीओटी) आधार पर किया जाएगा। कंपनी ने बृहस्पतिवार को बयान में कहा कि उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवे और औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीईआईडीए) से उसे परियोजना पर काम शुरू करने के संबंध में ‘नियत तिथि’ प्राप्त हुई है। 

नियत तिथि यानी ‘एप्वाइंटेड डेट’ संबंधित कंपनी के लिये परियोजना शुरू करने की आधिकारिक तिथि होती है। बयान के अनुसार, ‘‘कंपनी नियत तिथि प्राप्त होने के अनुरूप, अब निर्माण गतिविधियां पूरे जोर-शोर के साथ शुरू करने के लिये तैयार है।’’ आईआरबी इन्फ्रा समूह के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक वीरेंद्र म्हैस्कर ने कहा, ‘‘यह हमारे लिये सबसे बड़ी और सबसे प्रतिष्ठित परियोजनाओं में से एक है। हम गुणवत्ता और सुरक्षा मानकों पर जोर देते हुए इसे निर्धारित समयसीमा के भीतर पूरा करने का प्रयास करेंगे।’’ 

इससे पहले, कंपनी ने 6,538 करोड़ रुपये की परियोजना के लिए सफलतापूर्वक वित्त की व्यवस्था कर ली थी। इसमें 2,659 करोड़ रुपये कर्जदाताओं के समूह से प्राप्त हुए जबकि कंपनी और/या उसके सहयोगी आईआरबी इन्फ्रास्ट्रक्चर ट्रस्ट ने 2,133 करोड़ रुपये का इक्विटी निवेश किया है। इसके अलावा, यूपीईआईडीए ने परियोजना को व्यावहारिक बनाने के लिये 1,746 करोड़ रुपये का वित्तपोषण किया है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement