Monday, April 29, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. गौतम अदानी बने मुकेश अंबानी से भी ज्यादा अमीर, दुनिया के टॉप-10 में नहीं कोई भारतीय, जानें कौन है सबसे बड़ा धनवान

गौतम अदानी बने मुकेश अंबानी से भी ज्यादा अमीर, दुनिया के टॉप-10 में नहीं कोई भारतीय, जानें कौन है सबसे बड़ा धनवान

ब्लूमबर्ग बिलियनेयर इंडेक्स 2024 में गौतम अदानी को जहां 12वां स्थान मिला है, वहीं मुकेश अंबानी 13वें नंबर पर हैं। टॉप-50 में सिर्फ चार भारतीय ही जगह बना पाने में सफल हो सके।

Sourabha Suman Written By: Sourabha Suman @sourabhasuman
Updated on: January 05, 2024 7:54 IST
गौतम अदानी और मुकेश अंबानी।- India TV Paisa
Photo:FILE गौतम अदानी और मुकेश अंबानी।

देश के दिग्गज उद्योगपति गौतम अदानी ने अमीरियत में फिर से रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी को पीछे कर दिया है। इसका खुलासा ब्लूमबर्ग बिलियनेयर  इंडेक्स 2024 में जारी दुनिया के 500 सबसे धनवानों की जारी लिस्ट से हुआ है। इसके मुताबिक, 5 जनवरी 2024 को मुकेश अंबानी का टोटल नेटवर्थ  97.0 अरब डॉलर रिकॉर्ड किया गया, वहीं गौतम अदानी का कुल नेटवर्थ 97.60 अरब अमेरिकी डॉलर पर पहुंच गया। इस लिस्ट में गौतम अदानी को जहां 12वां स्थान मिला है, वहीं मुकेश अंबानी 13वें नंबर पर हैं। दुनिया के सबसे अमीर शख्स का ताज एक बार फिर टेस्ला प्रमुख एलन मस्क के नाम रहा। उनका टोटल नेटवर्थ 220 अरब डॉलर दर्ज किया गया। टॉप-10 अमीरों में नौ अमीर शख्सियत अमेरिका के हैं और ज्यादातर टेक्नोलॉजी कंपनियों के प्रमुख हैं।

दुनिया की जानी-पहचानी हस्तियों की रैंकिंग

इस लिस्ट में माइक्रोसॉफ्ट के बिल गेट्स 138 अरब डॉलर के टोटल नेटवर्थ के साथ चौथे नंबर पर रहे। इसी तरह, फेसबुक के प्रमुख मार्क जकरबर्ग 138 अरब डॉलर के टोटल नेटवर्थ के साथ छठे नंबर पर अपनी जगह बनाई। वॉरेन बफे 122 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ आंठवें नंबर पर रहे। अली बाबा के जैक मा 29 अरब डॉलर के टोटल नेटवर्थ के साथ 50वें नंबर पर रहे।

दुनिया के 10 सबसे अमीर शख्सियत और उनका टोटल नेटवर्थ

  1. एलोन मस्क(अमेरिका) - 220 अरब डॉलर
  2. जेफ बेजोस (अमेरिका)- 169 अरब डॉलर
  3. बर्नार्ड अरनॉल्ट (फ़्रांस) - 168 अरब डॉलर
  4. बिल गेट्स  (अमेरिका) - 138 अरब डॉलर
  5. स्टीव बाल्मर (अमेरिका) -128 अरब डॉलर
  6. मार्क जुकरबर्ग (अमेरिका) - 126अरब डॉलर
  7. लैरी पेज (अमेरिका) -  124 अरब डॉलर
  8. वॉरेन बफेट(अमेरिका)-    122 अरब डॉलर
  9. लैरी एलिसन(अमेरिका)- 120 अरब डॉलर
  10. सर्गेई ब्रिन (अमेरिका) -117 अरब डॉलर

टॉप-50 में सिर्फ चार भारतीयों ने बनाई जगह

दुनिया के अमीरों की इस लिस्ट में टॉप-50 में सिर्फ चार शख्सियत अपनी जगह बना पाने में सफल रहे। गौतम अदानी और मुकेश अंबानी के अलावा 38वें नंबर पर  शपूर मिस्त्री रहे। इनका टोटल नेट वर्थ 34.6 अरब डॉलर रहा। इसके अलावा 45वें नंबर पर शिव नादर ने जगह बनाई। इनकी कुल नेटवर्थ 33 अरब डॉलर दर्ज किया गया। ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स दुनिया के सबसे अमीर लोगों की डेली रैंकिंग है। न्यूयॉर्क में हर कारोबारी दिन की समाप्ति पर आंकड़े अपडेट किए जाते हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement