1. You Are At:
  2. Hindi News
  3. पैसा
  4. बिज़नेस
  5. धड़ाम से गिरे आज सोने और चांदी के दाम, चांदी 2,045 रुपये हुई सस्ती, जानें पीली धातु के तजा रेट

धड़ाम से गिरे आज सोने और चांदी के दाम, चांदी 2,045 रुपये हुई सस्ती, जानें पीली धातु के तजा रेट

विदेशी बाजारों में सोने का भाव गिरावट दर्शाता 1,913 डॉलर प्रति औंस रह गया जबकि चांदी गिरावट के साथ 23.38 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी।

Alok Kumar Edited By: Alok Kumar @alocksone
Published on: February 03, 2023 17:11 IST
सोने का भाव- India TV Paisa
Photo:PTI सोने का भाव

वैश्विक स्तर पर बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में गिरावट के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोने का भाव 681 रुपये कमजोर होकर 57,929 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 58,610 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था। चांदी की कीमत भी 2,045 रुपये लुढ़ककर 70,335 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक सौमिल गांधी ने कहा, दिल्ली में सोने की हाजिर कीमत 681 रुपये की गिरावट के साथ 57,929 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गयी।

वैश्विक बाजार में भी लुढ़का सोना 

विदेशी बाजारों में सोने का भाव गिरावट दर्शाता 1,913 डॉलर प्रति औंस रह गया जबकि चांदी गिरावट के साथ 23.38 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी। गांधी ने कहा कि फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पावेल के ब्याज दर के बारे में आक्रामक टिप्पणी आने के बाद सोने की कीमतें नौ माह के उच्चस्तर पर जा पहुंची थी। इसके बाद निवेशकों द्वारा मुनाफा काटने के कारण कॉमेक्स में सोने की कीमतें अपने उच्चतम स्तर से नीचे आ गईं और बृहस्पतिवार को 1.94 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुईं। 

बाजार में और उतार-चढ़ाव संभव 

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज में जिंस शोध विभाग के वरिष्ठ उपाध्यक्ष नवनीत दमानी ने कहा, ‘‘आज हम बाजार में और उतार-चढ़ाव देख सकते हैं, क्योंकि निवेशकों का ध्यान अमेरिका के गैर-कृषि रोजगार, बेरोजगारी दर के आंकड़ों पर रहेगा।

Latest Business News