Thursday, May 09, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. एयर इंडिया में नौकरी पाने का सुनहरा मौका, टाटा ग्रुप की एयरलाइंस कंपनी एक साथ इतने हजार नई भर्ती करेगी

एयर इंडिया में नौकरी पाने का सुनहरा मौका, टाटा ग्रुप की एयरलाइंस कंपनी एक साथ इतने हजार नई भर्ती करेगी

एयर इंडिया ने शुक्रवार को जारी एक विज्ञप्ति में कहा कि वह 2023 में चालक दल के 4,200 प्रशिक्षु सदस्यों और 900 पायलटों को भर्ती करने की योजना बना रही है।

Alok Kumar Edited By: Alok Kumar @alocksone
Updated on: February 24, 2023 18:42 IST
एयर इंडिया- India TV Paisa
Photo:FILE एयर इंडिया

टाटा समूह की एयरलाइन एयर इंडिया अपने बेड़े और परिचालन का विस्तार कर रही है और इसे देखते हुए कंपनी इस साल 4,200 चालक दल के सदस्यों (केबिन क्रू) और 900 पायलट की भर्ती करेगी। यानी एयरलाइंस 5100 पायलट, चालक दल के सदस्यों की भर्ती करेगी। एयरलाइन ने कुछ दिन पहले बोइंग और एयरबस से 470 विमान खरीदने के लिए ऑर्डर दिया था। इनमें 70 बड़े विमान भी हैं। टाटा समूह ने एयर इंडिया का जनवरी 2022 में अधिग्रहण किया था। कंपनी की योजना 36 विमानों को पट्टे पर लेने की है। इसमें से दो बी 777-200 एलआर विमान पहले ही उसके बेड़े में शामिल हो चुके हैं। 

नए विमान खरीद रही कंपनी 

एयर इंडिया ने शुक्रवार को जारी एक विज्ञप्ति में कहा कि वह 2023 में चालक दल के 4,200 प्रशिक्षु सदस्यों और 900 पायलटों को भर्ती करने की योजना बना रही है। कंपनी ने कहा कि उसके बेड़े में नए विमान जुड़ रहे हैं और उसके घरेलू और अंतरराष्ट्रीय परिचालन का तेजी से विस्तार हो रहा है, इसलिए ये भर्ती की जा रही हैं। कंपनी ने मई 2022 से फरवरी 2023 के बीच चालक दल के 1,900 से ज्यादा सदस्यों को भर्ती किया है। विज्ञप्ति में बताया गया, “पिछले सात महीनों (जुलाई 2022 से जनवरी 2023 तक) में चालक दल के लगभग 1,100 सदस्यों को प्रशिक्षित किया गया और तीन महीनों में चालक दल के लगभग 500 सदस्यों को उड़ान के लिए तैयार किया गया।

6,500 से अधिक पायलटों की होगी जरूरत 

एयर इंडिया को आने वाले वर्षों में एयरबस और बोइंग से खरीदे जा रहे 470 विमानों को संचालित करने के लिए 6,500 से अधिक पायलटों की जरूरत होगी। एयरलाइन ने अपने बेड़े के साथ ही संचालन का विस्तार करने के लिए कुल 840 विमानों के लिए ऑर्डर दिया है। इसमें 370 विमानों को खरीदने का विकल्प शामिल है। यह किसी भी एयरलाइन द्वारा दिया गया सबसे बड़ा विमान ऑर्डर है। इस समय एयर इंडिया के पास अपने 113 विमानों के बेड़े को संचालित करने के लिए लगभग 1,600 पायलट हैं। हाल के दिनों में चालक दल की कमी के कारण उड़ानें रद्द या विलंबित होने की खबरें सामने आई हैं। एयरलाइन की दो सहायक कंपनियों - एयर इंडिया एक्सप्रेस और एयरएशिया इंडिया - के पास अपने 54 विमानों को उड़ाने के लिए लगभग 850 पायलट हैं। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement