Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. हिमाचल जाने वालों के लिए खुशखबरी, HPTDC ने होटल किराये में की भारी कटौती, सस्ते में हो जाएगी ट्रिप

हिमाचल जाने वालों के लिए खुशखबरी, HPTDC ने होटल किराये में की भारी कटौती, सस्ते में हो जाएगी ट्रिप

हिमाचल प्रदेश में कई प्रमुख पर्टन स्थल हैं। इनमें कसौल, मैक्लोड़गंज, लाहुल-स्पिति, धर्मशाला, शिमला, मनाली, कुल्लु, बीर-बिलिंग, मलाना, कांगड़ा, डलहौजी, कसौली, खज्जियार, मशोबरा, पालमपुर, किन्नौर, कुफरी, चैल, छितकुल, सोलांग घाटी, शोघी, तीर्थन घाटी, नारकंडा, बड़ौत, चंबा, मंडी, नाहन, कांगड़ा, भुंतर, बिलासपुर आदि शामिल हैं।

Edited By: Pawan Jayaswal
Published : Jul 02, 2024 23:34 IST, Updated : Jul 02, 2024 23:36 IST
हिमाचल प्रदेश- India TV Paisa
Photo:FILE हिमाचल प्रदेश

हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम (HPTDC) ने मंगलवार को मानसून के मौसम के दौरान 15 जुलाई से 13 सितंबर तक राज्य में 41 होटलों के किराये में 20-40 प्रतिशत तक छूट देने की घोषणा की। अधिकारियों ने यह जानकारी दी है। एचपीटीडीसी के प्रबंध निदेशक राजीव कुमार ने कहा कि मानसून के मौसम के दौरान कम व्यस्तता को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि एचपीटीडीसी होटलों की मार्केटिंग के लिए सभी प्रयास करने और यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं कि अधिकतम पर्यटक इसका लाभ उठाएं।

इन होटल्स में नहीं होगी छूट

हालांकि, होटल स्पीति (काजा), होटल किन्नर कैलाश (कल्पा), सन एंड स्नो कॉटेज (कल्पा), होटल चंद्रभागा (केलांग), होटल शिवालिक (परवाणू), होटल हमीर (हमीरपुर), लेक व्यू (बिलासपुर), होटल बाघल (दारलाघाट), होटल नूरपुर (नूरपुर), होटल बुशहर रीजेंसी (रामपुर), सुकेत (सुंदरनगर) और होटल विलीज पार्क (शिमला) में कोई छूट नहीं दी जाएगी। मिंजर मेले के दौरान 28 जुलाई से चार अगस्त तक होटल इरावती, चंबा में होटल चंपक और भरमौर में होटल गौरीकुंड में कोई छूट लागू नहीं होगी। इसके अलावा, 17 अगस्त से 15 सितंबर तक मणिमहेश यात्रा के दौरान होटल गौरीकुंड में छूट उपलब्ध नहीं होगी। पिछले साल मानसून की आपदा ने हिमाचल प्रदेश में कहर बरपाया था और इस दौरान लगभग 550 लोग मारे गए थे।

हिमाचल प्रदेश में ये हैं प्रमुख पर्यटन स्थल

हिमाचल प्रदेश में कई प्रमुख पर्टन स्थल हैं। इनमें कसौल, मैक्लोड़गंज, लाहुल-स्पिति, धर्मशाला, शिमला, मनाली, कुल्लु, बीर-बिलिंग, मलाना, कांगड़ा, डलहौजी, कसौली, खज्जियार, मशोबरा, पालमपुर, किन्नौर, कुफरी, चैल, छितकुल, सोलांग घाटी, शोघी, तीर्थन घाटी, नारकंडा, बड़ौत, चंबा, मंडी, नाहन, कांगड़ा, भुंतर, बिलासपुर आदि शामिल हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement