Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. भारत बनेगा दुनिया का सेमीकंडक्टर हब, अमेरिकी कंपनी माइक्रोन के 2.7 अरब डॉलर के चिप संयंत्र को सरकार ने दी मंजूरी

भारत बनेगा दुनिया का सेमीकंडक्टर हब, अमेरिकी कंपनी माइक्रोन के 2.7 अरब डॉलर के चिप संयंत्र को सरकार ने दी मंजूरी

देश में 2.7 अरब डॉलर के निवेश के साथ सेमीकंडक्टर परीक्षण और पैकेजिंग इकाई स्थापित करने की परियोजना को केंद्र सरकार की मंजूरी दे दी है।

Written By: Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Published : Jun 21, 2023 13:15 IST, Updated : Jun 21, 2023 13:15 IST
Govt approves USD 2.7-billion Micron's chip plant- India TV Paisa
Photo:FILE Govt approves USD 2.7-billion Micron's chip plant

भारत जल्द ही दुनिया के सबसे बड़े सेमीकंडक्टर उद्योग के रूप में उभरने जा रहा है। दुनिया में सेमीकंडक्टर के ​निर्माण से जुड़ी सबसे बडत्री अमेरिकी चिप कंपनी माइक्रोन (Micron) भारत में अपना प्लांट स्थापित करने जा रही है। देश में 2.7 अरब डॉलर के निवेश के साथ सेमीकंडक्टर परीक्षण और पैकेजिंग इकाई (OSAT) स्थापित करने की परियोजना को केंद्र सरकार की मंजूरी दे दी है। 

बता दें कि कोरोना काल में सप्लाई चेन बिगड़ने के चलते दुनिया भर में​ चिप संकट पैदा हो गया था। जिसकी सबसे बुरी मार वाहन और मोबाइल उद्योग पर पड़ा था। वहीं बाइडेन प्रशासन द्वारा चीन को होने वाले निर्यात पर रोक लगाने के बाद स्थिति और भी पेचीदा हो गई थी। 

भारत में पैदा होंगे रोजगार के मौके

भारत में सेमीकंडक्टर उद्योग को मंजूरी मिलने से जहां स्था​नीय कंपनियों के लिए चिप की किल्लत दूर होगी, वहीं भारत को निर्यात से विदेशी मुद्रा कमाने का भी मौका मिलेगा। इसके अलावा यह जॉब मार्केट के लिए भी बड़ा मौका होगा। माइक्रोन के भारत में लगने वाले इस प्लांट से 5,000 नौकरियां सृजित होने की उम्मीद है। 

भारत में स्थापित होगी असेंबली यूनिट 

एक सूत्र ने परियोजना के ब्योरे की पुष्टि करते हुए कहा, ‘‘इसे लगभग एक सप्ताह पहले मंजूरी दी गई।’’ माइक्रोन कंप्यूटर मेमोरी उत्पाद, फ्लैश ड्राइव आदि में विशेषज्ञता रखती है। यह भारत में एक ओएसएटी (आउटसोर्स सेमीकंडक्टर असेंबली एंड टेस्ट) संयंत्र स्थापित करेगी जो इसके उत्पाद को उपयोग के लिए तैयार करने के लिए परीक्षण और पैकेजिंग करेगा। 

चार OSAT परियोजनाओं को मंजूरी

पहले चरण में सरकार ने चार ओएसएटी परियोजनाओं को मंजूरी दी है। इनमें टाटा समूह, सहस्रा सेमीकंडक्टर्स के प्रस्ताव शामिल है। एक अन्य सूत्र ने कहा, ‘‘सहस्रा सेमीकंडक्टर्स पहला ओएसएटी संयंत्र है, जिसके जल्द ही उत्पादन शुरू करने की उम्मीद है।’’ इस बारे में इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय तथा माइक्रोन से तत्काल प्रतिक्रिया नहीं मिल पाई है। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement