Tuesday, December 10, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. बिना PAN Card के क्रेडिट स्कोर कैसे देखें, यहां जानें स्टेप-बाय-स्टेप प्रॉसेस

बिना PAN Card के क्रेडिट स्कोर कैसे देखें, यहां जानें स्टेप-बाय-स्टेप प्रॉसेस

क्या आपको पता है कि बिना पैन कार्ड के भी आप अपना क्रेडिट स्कोर या सिबिल स्कोर चेक कर सकते हैं। आइए जानते हैं कि यह कैसे कर सकते हैं।

Edited By: Alok Kumar @alocksone
Published : Apr 12, 2024 10:51 IST, Updated : Apr 12, 2024 10:51 IST
Credit Score - India TV Paisa
Photo:FILE क्रेडिट स्कोर

आज के समय में किसी बैंक से लोन लेने के लिए एक अच्छा क्रेडिट स्कोर बहुत जरूरी है। बैंक बिना क्रेडिट स्कोर देखें बैंक लोन नहीं देते हैं। क्रेडिट इंफॉर्मेशन ब्यूरो (इंडिया) लिमिटेड, या CIBIL, क्रेडिट स्कोर प्रदान करता है। अब अगर आपके पास पैन कार्ड नहीं तो क्या आप अपना क्रेडिट स्कोर चेक कर सकते हैं। हां, हम आपको पैन नंबर के बिना क्रेडिट स्कोर चेक करने की पूरी प्रक्रिया बता रहे हैं। 

सिबिल स्कोर कैसे प्राप्त करें: 

  • स्टेप-1 

    आधिकारिक सिबिल वेबसाइट पर जाएं और 'पर्सनल सिबिल स्कोर' चुनें, फिर 'अपना निःशुल्क सिबिल स्कोर प्राप्त करें।' आपको एक लिंक मिलेगा, जिसमें आपको अपनी सभी जानकारी भरनी होगी। 

  • स्टेप-2
    अगर आपके पास पैन कार्ड नहीं है, तो आप क्रेडिट स्कोर चेक करने के लिए पासपोर्ट, मतदाता पहचान पत्र, ड्राइवर का लाइसेंस या राशन कार्ड पर अंकित विशिष्ट नंबर को दर्ज कर सकते हैं।
  • स्टेप-3
    अपनी जन्मतिथि, अपना पिन कोड दर्ज करें और अपना राज्य चुनें। अंत में अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें, 'स्वीकार' और जारी रखें पर क्लिक करें।
  • स्टेप-4
    अपनी पहचान प्रमाणित करने के लिए, अगली स्क्रीन पर अपने मोबाइल डिवाइस पर आए ओटीपी को दर्ज करें। इसके बाद 'जारी रखें' पर क्लिक करें।
  • स्टेप-5
    आपसे पूछा जाएगा कि क्या आप डिवाइस को अपने खाते से लिंक करना चाहते हैं। अपनी पसंद के आधार पर हां या ना चुनें।
  • स्टेप-6
    आपको एक पेज दिखाई देगा जिसमें लिखा होगा 'आपने सफलतापूर्वक पंजीकरण कर लिया है।
  • स्टेप-7
    अपना सिबिल स्कोर देखने के लिए 'डैशबोर्ड पर जाएं' पर क्लिक करें। आपका क्रेडिट स्कोर दिखाई देगा। क्रेडिट स्कोर 300 से 900 के बीच होता है। आपका स्कोर 900 के आसपास जितना अधिक होगा, उतनी अधिक संभावना है कि आपको जल्द कम ब्याज पर ​लोन मिल जाए। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement