Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. IPO Today: 16 गुना से ज्यादा भरने के बाद भी गिरा इस आईपीओ का GMP, 22 को होगी लिस्टिंग

IPO Today: 16 गुना से ज्यादा भरने के बाद भी गिरा इस आईपीओ का GMP, 22 को होगी लिस्टिंग

Medi Assist IPO GMP Today: मेडी असिस्ट आईपीओ के जीएमपी में गिरावट हुई है। इस आईपीओ की लिस्टिंग 22 जनवरी को हो सकती है।

Edited By: Abhinav Shalya
Published : Jan 17, 2024 18:41 IST, Updated : Jan 17, 2024 18:43 IST
IPO- India TV Paisa
Photo:FILE IPO

Medi Assist Healthcare Services के आईपीओ को निवेशकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिला। पब्लिक इश्यू अपने सब्सक्रिप्शन के आखिरी दिन (17 जनवरी) को 17:03 बजे तक 16.25 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब हुआ। रिटेल निवेशकों के साथ गैर-संस्थागत निवेशकों ने आईपीओ पर जमकर दांव लगाया है। 

जानकारी के मुताबिक, मेडी असिस्ट हेल्थकेयर सर्विसेज आईपीओ का रिटेल हिस्सा 3.19 गुना सब्सक्राइब हुआ है। वहीं, एनआईआई के लिए रिजर्व हिस्सा 14.85 गुना और क्यूआईबी के लिए रिजर्व हिस्सा 40.14 गुना सब्सक्राइब हुआ है।  इस पब्लिक इश्यू में क्यूआईबी के लिए 50 प्रतिशत, रिटेल निवेशकों के लिए 35 प्रतिशत और एनआईआई के लिए 15 प्रतिशत हिस्सा रिजर्व रखा गया था। 

Medi Assist आईपीओ की डिटेल 

मेडी असिस्ट आईपीओ का साइज 1,171.58 करोड़ रुपये था। ये आईपीओ आम निवेशकों के लिए 15 जनवरी को खुला था। इसका प्राइस बैंड 397 रुपये से लेकर 418 रुपये तक किया गया था। इसका लॉट साइज 35 शेयरों का था। वित्त वर्ष23 की सितंबर तिमाही में कंपनी की आय 312 करोड़ रुपये रही थी। इस दौरान कंपनी ने 45.26 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया था।  

Medi Assist IPO: आज का GMP

मिंट की रिपोर्ट के मुताबिक,मेडी असिस्ट के आईपीओ का जीएमपी 14 रुपये के आसपास है। वहीं, कल तक यह 44 रुपये के प्रीमियम पर था। जीएमपी के हिसाब से देखें तो इस शेयर की लिस्टिंग 3.35 प्रतिशत प्रीमियम 432 रुपये पर हो सकती है।  मेडी असिस्ट के जीएमपी में काफी उतार-चढ़ाव देखा गया है। इसका अधिकतम जीएमपी 81 रुपये रहा है। जीएसपी केवल एक सूचकांक होता है। लिस्टिंग प्राइस और इसमें अंतर देखने को मिल सकता है।

कब होगी लिस्टिंग? 

मेडी असिस्ट आईपीओ की अलॉटमेंट 18 जनवरी को हो सकती है। वहीं, इसका रिफंड 19 जनवरी तक आ सकता है। शेयरों की लिस्टिंग एनएसई और बीएसई पर 22 जनवरी को हो सकती है। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement