Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. Winsol Engineers IPO का सब्सक्रिप्शन आज से खुला, 9 मई तक लगा सकेंगे पैसा, जानें पूरी बात

Winsol Engineers IPO का सब्सक्रिप्शन आज से खुला, 9 मई तक लगा सकेंगे पैसा, जानें पूरी बात

विंसॉल इंजीनियर्स ने FY21 में 49.44 लाख, FY22 में 108.46 लाख रुपये, FY23 में 518.07 लाख रुपये और दिसंबर 2023 को समाप्त अवधि के लिए 677.26 रुपये का शुद्ध लाभ कमाया है।

Edited By: Sourabha Suman @sourabhasuman
Published : May 06, 2024 16:36 IST, Updated : May 06, 2024 16:36 IST
विंसॉल इंजीनियर्स आईपीओ अलॉटमेंट स्टेटस को शुक्रवार, 10 मई को आखिरी रूप दिए जाने की उम्मीद है।- India TV Paisa
Photo:FILE विंसॉल इंजीनियर्स आईपीओ अलॉटमेंट स्टेटस को शुक्रवार, 10 मई को आखिरी रूप दिए जाने की उम्मीद है।

आईपीओ में आज से पैसे लगाने का फिर मौका है। विंसॉल इंजीनियर्स लिमिटेड का आईपीओ 6 मई 2024 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है। आप इसमें 9 मई 2024 तक पैसा लगा सकते हैं। विंसॉल इंजीनियर्स लिमिटेड आईपीओ आज 10 रुपये अंकित मूल्य के 31.15 लाख शेयरों का एक बिल्कुल नया इश्यू खुला है। पीटीआई की खबर के मुताबिक, पवन और सौर ऊर्जा क्षेत्रों में बीओपी सॉल्यूशन के लिए सेवाएं प्रदान करने वाली ईपीसी फर्म विंसॉल इंजीनियर्स आईपीओ के जरिये 23.36 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है।

जानें प्राइस बैंड और लॉट साइज

खबर के मुताबिक, विंसॉल इंजीनियर्स आईपीओ का मूल्य दायरा 71 से 75 रुपये प्रति शेयर है। निवेशक इसमें कम से कम न्यूनतम लॉट साइज 1,600 शेयर के लिए अप्लाई कर सकते हैं। इस मूल्य बैंड पर, एक खुदरा निवेशक को शेयरों के एक लॉट के लिए आवेदन करने के लिए न्यूनतम निवेश राशि 1,20,000 रुपये की जरूरत होगी। हाई नेटवर्थ व्यक्तियों के लिए, निवेश के लिए न्यूनतम लॉट साइज 2 लॉट या 3,200 शेयर है, जिसकी राशि 2,40,000 रुपये है।

आईपीओ अलॉटमेंट और लिस्टिंग की तिथि

विंसॉल इंजीनियर्स आईपीओ अलॉटमेंट स्टेटस को शुक्रवार, 10 मई को आखिरी रूप दिए जाने की उम्मीद है। शेयरों के नॉन-अलॉटी को सोमवार, 13 मई को अपना पैसा वापस मिलने की संभावना है। सफल आवेदकों को उसी दिन उनके डीमैट खातों में शेयर मिल जाएंगे। उम्मीद है कि कंपनी का यह आईपीओ शेयर मंगलवार, 14 मई को सूचीबद्ध होगा। विंसॉल इंजीनियर्स लिमिटेड को जामनगर में विंसॉल इंजीनियर्स प्राइवेट लिमिटेड के रूप में शामिल किया गया था, बाद में कंपनी को 21 दिसंबर को 'विंसॉल इंजीनियर्स लिमिटेड' में बदल दिया गया।

कंपनी का वित्तीय प्रदर्शन

कंपनी ने FY21 में कुल राजस्व 2,216.35 लाख रुपये, FY22 में 6,070.19 लाख रुपये, FY23 में 6 538.66 लाख रुपये और दिसंबर 2023 को समाप्त अवधि के लिए 5,195.23 रुपये पोस्ट किया है। इसी तरह, कंपनी ने FY21 में 49.44 लाख, FY22 में 108.46 लाख रुपये, FY23 में 518.07 लाख रुपये और दिसंबर 2023 को समाप्त अवधि के लिए 677.26 रुपये का शुद्ध लाभ कमाया है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement