Wednesday, December 11, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. IPO में निवेश का मौका, यह NBFC कंपनी ला रही 2,200 करोड़ रुपये का आईपीओ

IPO में निवेश का मौका, यह NBFC कंपनी ला रही 2,200 करोड़ रुपये का आईपीओ

ट्रैवल डिस्ट्रीब्यूशन फर्म कंपनी टीबीओ टेक लिमिटेड आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के जरिए 1,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है। आईपीओ दस्तावेज अनुसार, 8 मई से 10 मई को खुलेगा।

Edited By: Alok Kumar @alocksone
Published : May 02, 2024 20:53 IST, Updated : May 02, 2024 20:53 IST
IPO- India TV Paisa
Photo:FILE आईपीओ

IPO में पैसा लगाने वाले निवेशकों के लिए अच्छी खबर है। वाहन और कारोबार के लिए कर्ज देने वाली NBFC कंपनी एसके फाइनेंस ने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के माध्यम से 2,200 करोड़ रुपये जुटाने के लिए सेबी के पास शुरुआती दस्तावेज जमा कराए हैं। बुधवार को दाखिल दस्तावेजों के अनुसार, आईपीओ में 500 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे। इसके अलावा प्रवर्तकों व निवेशक शेयरधारकों द्वारा 1,700 करोड़ रुपये की बिक्री पेशकश (ओएफएस) भी लाई जाएगी। गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनी (एनबीएफसी) दो खंड- वाहन और सूक्ष्म, लघु ए‍वं मझोले उद्यम (एमएसएमई) के लिए कर्ज देती है। दिसंबर, 2023 तक इसकी 11 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश में 535 शाखाएं थीं।

टीबीओ टेक लाएगी 1,000 करोड़ का आईपीओ 

ट्रैवल डिस्ट्रीब्यूशन फर्म कंपनी टीबीओ टेक लिमिटेड आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के जरिए 1,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है। आईपीओ दस्तावेज अनुसार, 8 मई से 10 मई को खुलेगा। एंकर (बड़े) निवेशक सात मई को बोली लगा पाएंगे। कंपनी के पहले सार्वजनिक निर्गम में 400 करोड़ रुपये तक के ताजा शेयर और प्रवर्तकों तथा निवेशकों द्वारा 1.25 करोड़ शेयर की बिक्री पेशकश (ओएफएस) शामिल है। टीबीओ टेक वैश्विक यात्रा और पर्यटन उद्योग में एक अग्रणी यात्रा वितरण मंच है। यह 30 जून 2023 तक 100 से अधिक देशों में खरीदारों और आपूर्तिकर्ताओं को सेवाएं प्रदान कर रहा था। 

आधार हाउसिंग फाइनेंस का प्राइस बैंड तय 

निजी इक्विटी कंपनी ब्लैकस्टोन समर्थित आधार हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड ने अपने 3,000 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए मूल्य दायरा 300-315 रुपये प्रति शेयर तय किया है। कंपनी ने बयान में कहा कि उसका आईपीओ आठ मई को खुलकर 10 मई को बंद होगा। आईपीओ के तहत 1,000 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे और ब्लैकस्टोन ग्रुप इंक की सहयोगी कंपनी बीसीपी टोप्को 7 प्राइवेट लिमिटेड की ओर से 2,000 करोड़ रुपये की बिक्री पेशकश (ओएफएस) लाई जाएगी। फिलहाल आधार हाउसिंग में बीसीपी टोप्को की 98.72 प्रतिशत हिस्सेदारी है और आईसीआईसीआई बैंक की 1.18 प्रतिशत हिस्सेदारी है। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement