Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. कंगाल Pakistan की झोली में ये देश डालेंगे भीख, इस अखबार ने किया डील को लेकर बड़ा खुलासा?

कंगाल Pakistan की झोली में ये देश डालेंगे भीख, इस अखबार ने किया डील को लेकर बड़ा खुलासा?

Pakistan Economic Crisis: कंगाल पाकिस्तान की आर्थिक स्थिति ठीक करने के लिए चीन के साथ ये देश भी खड़ा हो गया है। प्रमुख पाकिस्तानी अखबार ने इस डील को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है।

Edited By: India TV Business Desk
Published : Nov 05, 2022 20:56 IST, Updated : Nov 05, 2022 20:56 IST
कंगाल Pakistan की झोली में ये देश डालेंगे भीखृ- India TV Paisa
Photo:FILE कंगाल Pakistan की झोली में ये देश डालेंगे भीखृ

Pakistan Economic Crisis: पाकिस्तान की हालत दिन प्रतिदिन खराब होती जा रही है। उसकी आर्थिक स्थिति सुधरने के बजाय और बिगड़ रही है। कभी IMF से तो कभी चीन से मदद की गुहार लगा रहा है। उसने आर्थिक मदद के लिए एक नए देश का दरवाजा खटखटाया है। इस बार उसे चीन और सऊदी अरब मिलकर 13 अरब डॉलर की आर्थिक मदद देने जा रहे हैं।

वित्त मंत्री इसहाक डार ने दी जानकारी

पाकिस्तान के वित्त मंत्री इसहाक डार ने यह जानकारी देते हुए बताया है कि आर्थिक संकट का सामना कर रहे पाकिस्तान को उसके परंपरागत सहयोगियों चीन और सऊदी अरब से अतिरिक्त वित्तीय मदद मिली है। पाकिस्तान को यह मदद ऐसे वक्त मिली है, जब सरकार देश की कमजोर अर्थव्यवस्था को स्थिर करने के प्रयास में जुटी हुई है। 

नौ अरब डॉलर अकेले चीन देगा

समाचारपत्र 'डॉन' में प्रकाशित एक खबर में डार के हवाले से बताया गया कि नई वित्तीय सहायता के तहत पाकिस्तान को नौ अरब डॉलर चीन से जबकि चार अरब सऊदी से मिलेंगे। यह 20 अरब डॉलर के निवेश वायदों के अतिरिक्त है। डार ने बताया कि प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की हालिया बीजिंग यात्रा के दौरान चीन के नेतृत्व ने सॉवेरन ऋण के रूप में चार अरब डॉलर, वाणिज्यिक बैंक कर्ज के पुनर्वित्त के रूप में 3.3 अरब डॉलर और मुद्रा अदला-बदली को 30 अरब युआन से बढ़ाकर 40 अरब युआन करने का वादा किया था। यह सब मिलाकर 8.75 अरब डॉलर होता है। 

सऊदी अरब ने भरी झोली

डार ने कहा, ‘‘उन्होंने वित्तीय समर्थन सुरक्षा का वादा किया है।’’ इन्हें परिपक्वता अवधि पूरी होने पर मुहैया करवाया जाएगा।’’ डार ने एक अन्य सवाल के जवाब में कहा कि सऊदी अरब ने भी आर्थिक सहायता को तीन अरब डॉलर से बढ़ाकर छह अरब डॉलर करने के अनुरोध पर सकारात्मक प्रतिक्रिया दी है। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement