Tuesday, December 10, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. PM Modi के इस बयान से ग्रीन एनर्जी की इंडस्ट्री में आई हरियाली, जानिए क्यों कहा सोने की खदान?

PM Modi के इस बयान से ग्रीन एनर्जी की इंडस्ट्री में आई हरियाली, जानिए क्यों कहा सोने की खदान?

PM Modi to Investors: पीएम मोदी ग्रीन एनर्जी में निवेश को बढ़ावा देने के लिए आज एक वेबिनार में शामिल हुए थे। उन्होंने भारत की क्षमता पर कई बड़ी बाते कहीं। सरकार किस दिशा में काम कर रही है और भविष्य में कैसी संभावनाएं है, इसपर भी प्रतिक्रिया दी है।

Edited By: Vikash Tiwary @ivikashtiwary
Published : Feb 23, 2023 15:23 IST, Updated : Feb 23, 2023 15:47 IST
PM Modi - India TV Paisa
Photo:PTI PM Modi के इस बयान से इस इंडस्ट्री में आई हरियाली

PM Modi Statement: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ग्रीन एनर्जी के क्षेत्र में निवेश आमंत्रित करते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि Renewable Energy के मामले में देश की जो क्षमता है वह सोने की खदान से कम नहीं है। आम बजट 2023-24 में हरित वृद्धि को लेकर की गईं विभिन्न घोषणाओं के संबंध में एक वेबिनार को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत हरित ऊर्जा के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। मैं सभी हितधारकों को भारत में निवेश के लिए आमंत्रित करता हूं। भारत में सौर, पवन ऊर्जा और बायोगैस जैसी नवीकरणीय ऊर्जा की संभावनाएं किसी सोने की खदान से कम नहीं हैं। सरकार का पूरा ध्यान बायो-ईंधन पर केंद्रित है और निवेशकों के लिए अपार अवसर खोले जाएंगे। भारत ने दस फीसदी एथनॉल मिश्रण का लक्ष्य निर्धारित तारीख से पांच महीने पहले ही हासिल कर लिया है और यही नहीं, 40 फीसदी गैर-जीवाश्म ईंधन क्षमता का लक्ष्य तय तारीख से नौ साल पहले ही प्राप्त कर लिया गया है। 

मोदी ने इन बातों पर दिया ध्यान

मोदी ने कहा कि वर्ष 2014 के बाद से जितने भी बजट आए उनमें न केवल वर्तमान चुनौतियों को ध्यान में रखा गया, बल्कि नए दौर के सुधारों को भी आगे बढ़ाया गया है। उन्होंने कहा कि भारत प्रतिवर्ष 50 लाख टन हरित हाइड्रोजन के उत्पादन का लक्ष्य लेकर चल रहा है और राष्ट्रीय हाइड्रोजन मिशन के तहत निजी क्षेत्र को 19,000 करोड़ रुपये का प्रोत्साहन दिया गया है। आम बजट में वाहनों को कबाड़ में बदलने के लिए 3,000 करोड़ रुपये का प्रावधान किए जाने और 15 वर्ष से भी पुराने करीब तीन लाख सरकारी वाहनों को कबाड़ में बदलने के निर्णय का भी उन्होंने इस वेबिनार में जिक्र किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत को बैटरी भंडारण क्षमता बढ़ाकर 125 गीगावॉट करनी होगी। 

ये भी पढ़ें: शीत यु्द्ध के डर से कांप उठा भारतीय शेयर बाजार, कई देशों की जीडीपी के बराबर एक ही दिन में डूब गई निवेशकों की कमाई

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement