Thursday, May 02, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Reliance Salon: मुकेश अंबानी अब खोलेंगे ‘सैलून’, देश के इस बड़े ब्रांड को खरीदने की है रिलायंस रिटेल की तैयारी

Reliance Salon: मुकेश अंबानी अब खोलेंगे ‘सैलून’, देश के इस बड़े ब्रांड को खरीदने की है रिलायंस रिटेल की तैयारी

अब आप अगर अगली बार बाल कटवाने या स्टाइलिंग के लिए सैलून जाएं तो आपके पास मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस का भी एक विकल्प हो सकता है। कंपनी अब इस नए क्षेत्र में भी उतर रही है।

Sachin Chaturvedi Edited By: Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Published on: November 04, 2022 17:09 IST
अब ‘सैलून’ कारोबार...- India TV Paisa
Photo:FREEPIK अब ‘सैलून’ कारोबार में भी उतरेगा रिलायंस रिटेल

आने वाले समय में आपको मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस के 'सैलून' भी देखने को मिल सकते हैं। भारत की सबसे बड़ी रिटेल चेन रिलायंस रिटेल अब सैलून कारोबार में भी उतरने जा रही है। इस नए क्षेत्र में उतरने के लिए रिलायंस रिटेल चेन्नई के नैचुरल्स सैलून एंड स्पा में 49 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने के लिए बातचीत कर रही है। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के तहत आने वाली रिलायंस रिटेल, नैचुरल्स सैलून एंड स्पा के प्रवर्तकों के साथ बातचीत कर रही है। 

देश भर में 650 सैलून 

नैचुरल्स के पूरे भारत में 650 से अधिक सैलून हैं। नैचुरल्स सैलून एंड स्पा की शुरुआत 2000 के दशक में हुई थी और इसकी योजना 2025 तक 3,000 सैलून तक विस्तार करने की है। इस अधिग्रहण के बाद रिलायंस रिटेल का मुकाबला एचयूएल जैसी कंपनियों से होगा, जो ब्यूटी ब्रांड लैक्मे के तहत सैलून कारोबार में है। 

जल्द पूरी हो सकती है डील

सूत्रों ने कहा कि रिलायंस रिटेल नैचुरल्स के अधिग्रहण की संभावनाओं का मूल्यांकन कर रहा है। इस बारे में रिलायंस के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘हमारी कंपनी नियमित से रूप से विभिन्न अवसरों का मूल्यांकन करती है।’’ नैचुरल्स सैलून एंड स्पा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) और सह-संस्थापक सी के कुमारवेल ने एक लिंक्डइन पोस्ट में कहा कि यह कंपनी के इतिहास में ‘‘सबसे बड़ा मोड़’’ है क्योंकि ‘‘एक बहुराष्ट्रीय समूह सैलून उद्योग में प्रवेश करने वाला है।’’ 

डील को लेकर नैचुरल्स ने ये कहा 

नैचुरल्स की ओर से बयान में कहा गया है कि ‘‘रिलायंस रिटेल ने अभी तक नैचुरल्स की 49 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण नहीं किया है।’’ कुमारवेल ने कहा, ‘‘कुल 700 सैलून से आगे भारी वृद्धि होने जा रही है, 4-5 गुना की वृद्धि होगी। हम आने वाले वक्त में नैचुरल्स सैलून एंड स्पा में जबर्दस्त बदलाव देखेंगे।’’ 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement