Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन गिरावट, सेंसेक्स 388 अंक और टूटा

शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन गिरावट, सेंसेक्स 388 अंक और टूटा

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 144.65 अंक यानी 0.82 प्रतिशत की गिरावट के साथ 17,530.30 अंक पर बंद हुआ।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : April 12, 2022 17:16 IST
sensex- India TV Paisa
Photo:FILE

sensex

Highlights

  • 58,576.37 अंक पर बंद हुआ सेंसेक्स
  • 17,530.30 अंक पर बंद हुआ निफ्टी
  • क्रूड 3.20% उछलकर 101.6 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंचा

नई दिल्ली। घरेलू शेयर बाजारों में मंगलवार को लगातार दूसरे दिन गिरावट का सिलसिला जारी रहा और बीएसई सेंसेक्स 388 अंक से अधिक टूटकर 58,576.37 अंक पर बंद हुआ। वैश्विक बाजारों में कमजोर रुख के बीच सूचकांक में मजबूत हिस्सेदारी रखने वाले विप्रो, रिलायंस इंडस्ट्रीज और भारतीय एयरटेल में गिरावट के साथ बाजार नुकसान में रहा। निवेशकों ने मार्च महीने के औद्योगिक उत्पादन (आईआईपी) और मुद्रास्फीति के आंकड़े आने से पहले भी सतर्क रुख अपनाया। ये आंकड़े आज शाम जारी होने हैं। तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 388.20 अंक यानी 0.66 प्रतिशत की गिरावट के साथ 58,576.37 अंक पर बंद हुआ। 

निफ्टी टूटकर 15,500 के करीब पहुंचा 

कारोबार के दौरान, सेंसेक्स एक समय 666 अंक तक नीचे चला गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 144.65 अंक यानी 0.82 प्रतिशत की गिरावट के साथ 17,530.30 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स के तीस शेयरों में से टाटा स्टील, विप्रो, टेक महिंद्रा, भारती एयरटेल, रिलायंस इंडस्ट्रीज, लार्सन एंड टुब्रो और बजाज फिनसर्व प्रमुख रूप से नुकसान में रहे। इसके उलट लाभ में रहने वाले शेयरों में एक्सिस बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, पावरग्रिड, मारुति सुजुकी और आईसीआईसीआई बैंक शामिल हैं। जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार वी के विजयकुमार ने कहा, निकट भविष्य में बाजार में उतार-चढ़ाव बना रहेगा। इसमें सकारात्मक और नकारात्मक खबरों के अनुसार उतार-चढ़ाव आता रहेगा। अल्पकाल में चुनौती अमेरिकी बांड प्रतिफल में तेजी है। यह 10 साल की अवधि वाले बांड के मामले में 2.8 प्रतिशत को पार कर गया है। इसके अलावा शेयर बाजार से निकासी जारी है।उन्होंने कहा, नैस्डैक में प्रौद्योगिकी से जुड़े सूचकांक नीचे आया है और इससे भारतीय आईटी शेयरों में भी बिकवाली हुई। लेकिन टीसीएस के परिणाम को देखते हुए सूचना प्रौद्योगिकी कंपनियों के बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है। टीसीएस के परिणाम से अन्य आईटी कंपनियों के ऑर्डर मजबूत रहने का अनुमान है। 

टीसीएस के शेयर गिरावट के साथ बंद 

टीसीएस का शेयर 0.13 प्रतिशत की गिरावट के साथ 3,691.45 रुपये पर बंद हुआ। देश की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर सेवा कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) का शुद्ध लाभ वित्त वर्ष 2021-22 की चौथी तिमाही में 7.4 प्रतिशत बढ़कर 9,926 करोड़ रुपये रहा। कंपनी की आय पहली बार किसी तिमाही में 50,000 करोड़ रुपये को पार कर गयी। एशिया के अन्य बाजारों में जापान का निक्की और दक्षिण कोरिया का कॉस्पी नुकसान में जबकि चीन का शंघाई कंपोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग लाभ में रहे। अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 3.20 प्रतिशत उछलकर 101.6 डॉलर प्रति बैरल पहुंच गया। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों ने सोमवार को 1,145.24 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement