Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Are banks open today : शनिवार और रविवार को भी खुलेंगे ये बैंक, जानिए क्या है वजह

Are banks open today : शनिवार और रविवार को भी खुलेंगे ये बैंक, जानिए क्या है वजह

Are banks open today : आरबीआई ने एजेंसी बैंकों को 30 और 31 मार्च दोनों दिन खुले रहने के निर्देश दिये हैं। वित्त वर्ष की समाप्ति के चलते ये बैंक गवर्नमेंट रिसिप्ट्स और पेमेंट्स से जुड़े काम पूरे करेंगे।

Written By: Pawan Jayaswal
Published : Mar 30, 2024 7:21 IST, Updated : Mar 30, 2024 7:21 IST
बैंकों की छुट्टी- India TV Paisa
Photo:FILE बैंकों की छुट्टी

Are banks open today : चालू वित्त वर्ष 2023-24 31 मार्च को समाप्त हो रहा है। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के निर्देश के अनुसार कुछ बैंकों को शनिवार (30 मार्च) और रविवार (31 मार्च) को सरकारी लेन-देन के लिए खुलना होगा। आरबीआई की एक ताजा अधिसूचना के अनुसार, केंद्र सरकार ने एजेंसी बैंकों को गवर्नमेंट रिसिप्ट्स और पेमेंट्स से जुड़ी अपनी सभी शाखाएं खोलने का अनुरोध किया है। अधिसूचना में लिखा गया है, "भारत सरकार ने 31 मार्च, 2024 (रविवार) को सरकारी लेन-देन से संबंधित सभी बैंकों की शाखाओं को लेन-देन के लिए खुला रखने का अनुरोध किया है, ताकि वित्त वर्ष 2023-24 में ही रिसिप्ट्स और पेमेंट्स से संबंधित सभी सरकारी लेन-देन का हिसाब हो सके। इसके अनुसार, एजेंसी बैंकों को यह सलाह दी जाती है कि वे अपने सरकारी कारोबार से जुड़ी सभी शाखाओं को 31 मार्च, 2024 (रविवार) को खोल दें।"

एजेंसी बैंक क्या होते हैं?

भारतीय रिजर्व बैंक ने 12 सरकारी बैंकों, 20 निजी बैंकों और एक विदेशी बैंक को एजेंसी बैंक के रूप में नामित किया है। ये एजेंसी बैंक केंद्र सरकार के काम भी करते हैं। ये एजेंसी बैंक निम्न हैं:

  1. बैंक ऑफ बड़ौदा
  2. बैंक ऑफ इंडिया
  3. बैंक ऑफ महाराष्ट्र
  4. कैनरा बैंक
  5. सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया
  6. इंडियन बैंक
  7. इंडियन ओवरसीज बैंक
  8. पंजाब और सिंध बैंक
  9. पंजाब नेशनल बैंक
  10. भारतीय स्टेट बैंक
  11. यूको बैंक
  12. यूनियन बैंक ऑफ इंडिया
  13. एक्सिस बैंक लिमिटेड
  14. सिटी यूनियन बैंक लिमिटेड
  15. डीसीबी बैंक लिमिटेड
  16. फेडरल बैंक लिमिटेड
  17. एचडीएफसी बैंक लिमिटेड
  18. आईसीआईसीआई बैंक लिमिटेड
  19. आईडीबीआई बैंक लिमिटेड
  20. आईडीएफसी फर्स्ट बैंक लिमिटेड
  21. इंडसइंड बैंक लिमिटेड
  22. जम्मू और कश्मीर बैंक लिमिटेड
  23. कर्नाटक बैंक लिमिटेड
  24. करूर वैश्य बैंक लिमिटेड
  25. कोटक महिंद्रा बैंक लिमिटेड
  26. आरबीएल बैंक लिमिटेड
  27. साउथ इंडियन बैंक लिमिटेड
  28. यस बैंक लिमिटेड
  29. धनलक्ष्मी बैंक लिमिटेड
  30. बंधन बैंक लिमिटेड
  31. सीएसबी बैंक लिमिटेड
  32. तमिलनाड मर्केंटाइल बैंक लिमिटेड
  33. डीबीएस बैंक इंडिया लिमिटेड

बैंक ब्रांचों में क्या होगा काम?

ग्राहक नेशनल इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर (NEFT) और रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट (RTGS) सिस्टम के माध्यम से लेनदेन कर सकते हैं। इसके अलावा, एजेंसी बैंक सरकारी खातों से जुड़े चेक क्लियर करेंगे। वहीं, जो लोग सरकार को टैक्स पेमेंट करना चाहते हैं, वे एजेंसी बैंकों की शाखाओं में जाकर भी ऐसा कर सकते हैं। हालांकि, यह अभी स्पष्ट नहीं है कि क्या एजेंसी बैंकों की शाखाएं शनिवार और रविवार को एफडी, पीपीएफ में निवेश या पासबुक अपडेट करने और अन्य संबंधित गतिविधियों जैसी ऑफलाइन सेवाएं भी प्रदान करेंगी या नहीं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement