Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. एयर इंडिया में सफर करना होगा और मजेदार, विमानन कंपनी ने बनाई यह बेहतरीन योजना

एयर इंडिया में सफर करना होगा और मजेदार, विमानन कंपनी ने बनाई यह बेहतरीन योजना

घाटे में चल रही एयर इंडिया की अगले तीन साल में अपने विमानों के बेड़े को तीन गुना करने की योजना है।

Edited By: Alok Kumar @alocksone
Published : Dec 12, 2022 15:57 IST, Updated : Dec 12, 2022 16:19 IST
एयर इंडिया- India TV Paisa
Photo:FILE एयर इंडिया

एयर इंडिया में सफर करना और मजेदार होने वाला है। दरअसल, टाटा समूह की कंपनी एयर इंडिया अपेक्षाकृत छोटे आकार के 50 बोइंग 737 मैक्स विमान खरीदने के लिये अमेरिकी कंपनी बोइंग के साथ सौदे को अंतिम रूप देने के करीब है। कंपनी ये विमान सस्ती अंतरराष्ट्रीय सेवाएं देने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस के लिये खरीद रही है। मामले से जुड़े सूत्रों ने कहा कि यह सौदा बड़े विमान के ऑर्डर का हिस्सा होगा। इसको लेकर कंपनी बोइंग और एयरबस एसई के साथ चालू वित्त वर्ष की शुरुआत से ही बात कर रही है। विमानों की संख्या बढ़ने से एयर ​एंडिया को बाजार हिस्सेदारी बढ़ाने में मदद मिलेगी। साथ ही यात्रियों को बेहतर सेवा मिल पाएगी। 

विमानों की संख्या तीन गुना करने की योजना 

घाटे में चल रही एयर इंडिया की अगले तीन साल में अपने विमानों के बेड़े को तीन गुना करने की योजना है। टाटा समूह ने इस साल जनवरी में एयर इंडिया का अधिग्रहण किया था। एयरलाइन कारोबार को सुदृढ़ बनाने के लिये टाटा समूह ने अपनी घरेलू इकाई एयर एशिया इंडिया के एयर इंडिया में विलय की भी घोषणा की है। कंपनी एयरबस ए320 विमानों के बेड़े का परिचालन करती है। फिलहाल एयर इंडिया एक्सप्रेस के पास 24 बोइंग 737 विमानों का बेड़ा है। 

आज बैठक होने की संभावना 

सूत्रों ने कहा कि सौदे पर आगे की चर्चा के लिये एयर इंडिया और बोइंग के अधिकारियों की सोमवार को बैठक होने की संभावना है। उन्होंने कहा, ‘‘एयर इंडिया ने एयर इंडिया एक्सप्रेस के लिये 50 बोइंग 737 मैक्स विमान खरीदने को लेकर बोइंग के साथ सौदे को लगभग अंतिम रूप दे दिया है।’’ हालांकि, इस बारे में एयर इंडिया ने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement