Thursday, May 16, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. अल्ट्राटेक सीमेंट का मुनाफा 35% बढ़ा, जयप्रकाश पावर वेंचर्स के लाभ में भी उछाल

अल्ट्राटेक सीमेंट का मुनाफा 35% बढ़ा, जयप्रकाश पावर वेंचर्स के लाभ में भी उछाल

पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस का वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही में शुद्ध लाभ 57 प्रतिशत बढ़कर 444 करोड़ रुपये रहा। इससे पूर्व वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 283 करोड़ रुपये रहा था।

Alok Kumar Edited By: Alok Kumar @alocksone
Updated on: April 29, 2024 20:30 IST
Ultratech cement- India TV Paisa
Photo:PTI अल्ट्राटेक सीमेंट

अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड का वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 35.24 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 2,258.58 करोड़ रुपये रहा। कंपनी का वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही में शुद्ध लाभ 1,670.10 करोड़ रुपये रहा था। अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि समीक्षाधीन अवधि में कंपनी की परिचालन आय 9.41 प्रतिशत बढ़कर 20,418.94 करोड़ रुपये रही। यह वित्त वर्ष 2022-23 की समान अवधि में 18,662.38 करोड़ रुपये थी। जनवरी-मार्च तिमाही में अल्ट्राटेक का कुल खर्च 6.67 प्रतिशत बढ़कर 17,381.09 करोड़ रुपये रहा। आदित्य बिड़ला समूह की कंपनी की कुल आय जनवरी-मार्च तिमाही में 9.42 प्रतिशत बढ़कर 20,554.55 करोड़ रुपये रही। 

जयप्रकाश पावर वेंचर्स को 588 करोड़ का लाभ 

जयप्रकाश पावर वेंचर्स लिमिटेड का एकीकृत शुद्ध लाभ मार्च तिमाही में 588.79 करोड़ रुपये रहा। मुख्य रूप से आय बढ़ने से कंपनी का लाभ बढ़ा है। कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा गया है कि 31 मार्च, 2023 को समाप्त तिमाही में उसे 43.99 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध घाटा हुआ था। समीक्षाधीन तिमाही के दौरान कंपनी की कुल आय बढ़कर 1,863.63 करोड़ रुपये हो गई। जो एक साल पहले 2022-23 की जनवरी-मार्च तिमाही में एक साल पहले की समान अवधि के 1,385.41 करोड़ रुपये थी। पूरे वित्त वर्ष 2023-24 में इसका एकीकृत शुद्ध लाभ बढ़कर 1,021.95 करोड़ रुपये हो गया। 

ट्रेंट का मुनाफा कई गुना बढ़ा 

टाटा समूह की खुदरा शाखा ट्रेंट लिमिटेड ने सोमवार को बताया कि मार्च 2024 को समाप्त बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में उसका एकीकृत शुद्ध मुनाफा कई गुना बढ़कर 712.09 करोड़ रुपये हो गया। वेस्टसाइड, जूडियो और स्टार ब्रांड नामों से खुदरा स्टोर संचालित करने वाली ट्रेंट लिमिटेड ने शेयर बाजार को बताया कि कंपनी ने एक साल पहले जनवरी-मार्च तिमाही में 44.95 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध मुनाफा अर्जित किया था। समीक्षाधीन तिमाही के दौरान परिचालन से होने वाली आय 51 प्रतिशत बढ़कर 3,297.70 करोड़ रुपये हो गयी। एक साल पहले की समान अवधि में यह 2,182.75 करोड़ रुपये थी। 

पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस का लाभ 57% बढ़ा 

पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस का वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही में शुद्ध लाभ 57 प्रतिशत बढ़कर 444 करोड़ रुपये रहा। इससे पूर्व वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 283 करोड़ रुपये रहा था। पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि समीक्षाधीन तिमाही में उसकी कुल आय बढ़कर 1,806 करोड़ रुपये हो गई। वित्त वर्ष 2022-23 की समान तिमाही में यह 1,628 करोड़ रुपये थी। चौथी तिमाही जनवरी-मार्च में ब्याज आय 1,684 करोड़ रुपये से अधिक रही, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह 1,581 करोड़ रुपये थी।

 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement