Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. WPI Inflation: राहत की खबर, लगातार तीसरे महीने घटी थोक महंगाई, लेकिन खाने पीने के सामान हुए महंगे

WPI Inflation: राहत की खबर, लगातार तीसरे महीने घटी थोक महंगाई, लेकिन खाने पीने के सामान हुए महंगे

बुधवार को जारी आंकड़ों के अनुसार थोक मूल्य सूचकांक (डब्ल्यूपीआई) पर आधारित मुद्रास्फीति इससे पिछले महीने, जुलाई में 13.93 फीसदी थी।

Written By: Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Published : Sep 14, 2022 14:14 IST, Updated : Sep 14, 2022 14:14 IST
WPI Inflation- India TV Paisa
Photo:FILE WPI Inflation

WPI Inflation:  महंगाई के मोर्चे पर राहत भरी खबर है। लगातार तीसरे महीने वस्तुओं की थोक महंगाई में कमी दर्ज की गई है। सांख्यिकी विभाग द्वारा ताजा आंकड़ों के अनुसार थोक कीमतों पर आधारित मुद्रास्फीति अगस्त में घटकर 12.41 प्रतिशत पर आ गई। लेकिन आम लोगों के जीवन से सबसे करीबी से जुड़ी खाद्य वस्तुओं के दामों में तेजी दर्ज की गई है। लेकिन इसके बावजूद विनिर्मित उत्पादों की कीमतों में नरमी से मुद्रास्फीति का आंकड़ा घटा है। 

जुलाई में 13.93 प्रतिशत थी मुद्रास्फीति

बुधवार को जारी आंकड़ों के अनुसार थोक मूल्य सूचकांक (डब्ल्यूपीआई) पर आधारित मुद्रास्फीति इससे पिछले महीने, जुलाई में 13.93 फीसदी थी। यह पिछले साल अगस्त में 11.64 फीसदी थी। डब्ल्यूपीआई मुद्रास्फीति में लगातार तीसरे महीने गिरावट का रुख देखने को मिला है। इससे पहले पिछले साल अप्रैल से लगातार 17वें महीने में यह दहाई अंकों में रही। 

मई में दर्ज हुई थी रिकॉर्ड महंगाई 

डब्ल्यूपीआई इस वर्ष मई में 15.88 फीसदी के रिकॉर्ड ऊंचे स्तर पर पहुंच गई थी। अगस्त में खाद्य वस्तुओं की मुद्रास्फीति बढ़कर 12.37 प्रतिशत पर पहुंच गई, जो जुलाई में 10.77 प्रतिशत थी। अगस्त महीने में सब्जियों के दाम जुलाई में घटकर 22.29 फीसदी पर आ गए, जो पिछले महीने 18.25 फीसदी पर थे। ईंधन और बिजली में महंगाई दर अगस्त में 33.67 फीसदी रही, जो इससे पिछले महीने 43.75 फीसदी थी। विनिर्मित उत्पादों और तिलहन की मुद्रास्फीति क्रमशः 7.51 प्रतिशत और नकारात्मक 13.48 प्रतिशत थी। 

खुदरा महंगाई ने बढ़ाई रिजर्व बैंक की परेशानी 

भारतीय रिजर्व बैंक मुख्य रूप से मौद्रिक नीति के जरिए मुद्रास्फीति को नियंत्रित रखता है। खुदरा मुद्रास्फीति लगातार आठवें महीने भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा तय लक्ष्य से ऊपर रही। अगस्त में यह 7 प्रतिशत पर थी। महंगाई पर काबू पाने के लिए आरबीआई ने इस साल प्रमुख ब्याज दर को तीन बार बढ़ाकर 5.40 फीसदी कर दिया है। केंद्रीय बैंक ने 2022-23 में खुदरा मुद्रास्फीति के 6.7 प्रतिशत पर रहने का अनुमान जताया है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement