Saturday, April 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Internet के बिना आसानी से कर सकते हैं UPI Payment, ये स्टेप्स करें फॉलो

Internet के बिना आसानी से कर सकते हैं UPI Payment, ये स्टेप्स करें फॉलो

UPI Payment: पैसों का लेनदेन करने के लिए यूपीआई ट्रांजैक्शन करते हैं। सरकार भी लगातार यूपीआई (UPI) को बढ़ावा दे रही है। ऑनलाइन बैंकिंग करने के लिए इंटरनेट की जरूरत पड़ती है। ठीक इसी तरह ज्यादातर लोग इंटरनेट के जरिए ही यूपीआई पेमेंट (UPI Payment) करते हैं।

India TV Business Desk Edited By: India TV Business Desk
Published on: September 29, 2022 15:40 IST
Internet के बिना आसानी से कर...- India TV Paisa
Photo:INDIA TV Internet के बिना आसानी से कर सकते हैं UPI Payment

Highlights

  • यूपीआई आईडी बनाने के लिए *99# डायल करें
  • एक बार में 200 रूपये तक यूपीआई पेमेंट कर सकते हैं
  • इस फीचर का इस्तेमाल केवल 8 बैंकों के ग्राहक कर सकते हैं

UPI Payment: पैसों का लेनदेन करने के लिए यूपीआई ट्रांजैक्शन करते हैं। सरकार भी लगातार यूपीआई (UPI) को बढ़ावा दे रही है। ऑनलाइन बैंकिंग करने के लिए इंटरनेट की जरूरत पड़ती है। ठीक इसी तरह ज्यादातर लोग इंटरनेट के जरिए ही यूपीआई पेमेंट (UPI Payment) करते हैं। केंद्रीय बैंक और केंद्र सरकार दोनों मिलकर एक फीचर के ऊपर काम कर रही थी। जिसे हाल ही में लांच किया गया है। अब नॉर्मल कीपैड मोबाइल फोन से किसी भी व्यक्ति को किसी भी अकाउंट में यूपीआई पेमेंट कर सकते हैं।

यूपीआई पेमेंट करने के लिए अलग से कोई ऐप डाउनलोड करने की जरूरत नहीं है। बैंक के अलावा यूपीआई वॉलेट से भी डायरेक्ट पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं। इसके लिए एक लिमिट निर्धारित की गई है।

केंद्रीय बैंक ने लांच किया यूपीआई लाइट वर्जन 

केंद्रीय बैंक ने डिजिटल ट्रांजैक्शन करने के लिए यूपीआई लाइट वर्जन फीचर को लॉन्च किया है। इसका इस्तेमाल बिना इंटरनेट की मदद से कर सकते हैं। इस फीचर का इस्तेमाल करने से पहले आपको वॉलेट में पैसे ऐड करने होंगे। वैलिड में अधिकतम 2000 रूपये तक ऐड कर सकते हैं। बिना इंटरनेट यूपीआई करने की अधिकतम सीमा 200 रूपये है। यानी एक बार में 200 रूपये तक यूपीआई पेमेंट कर सकते हैं। इससे अधिक यूपीआई करने के लिए दोबारा से पेमेंट करने होंगे। फिलहाल इस फीचर का इस्तेमाल केवल 8 बैंकों के ग्राहक कर सकते हैं। अगर उन बैंकों की बात करें तो इसमें एचडीएफसी बैंक, इंडियन बैंक, केनरा बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया और उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक शामिल है। 

कीपैड स्मार्टफोन से बिना इंटरनेट ऐसे बनाएं यूपीआई आईडी 

1. बिना इंटरनेट यूपीआई पेमेंट करने के लिए आईडी बनाना जरूरी है। 

2. यूपीआई आईडी बनाने के लिए *99# डायल करें।
3. इसके बाद अपने बैंक का चयन करें, जिस बैंक में अकाउंट है उस बैंक का नाम चुने।
4. अब डेबिट कार्ड पर दर्ज आखिरी 6 अंकों को डालें। 
5. इसके बाद यूपीआई पेमेंट पिन सेट करें। 
6. पिन डालने के बाद इसे भूलने पर पेमेंट नहीं कर पाएंगे इसलिए इसे हमेशा याद रखें।
7. कुछ समय बाद आईडी एक्टिव होने के बाद इसका इस्तेमाल कर सकेंगे।

बिना इंटरनेट ऐसे करें यूपीआई पेमेंट

1. UPI 123PAY का इस्तेमाल करने के लिए  08045163666 आईवीआर नंबर पर कॉल करें।
2. इसके बाद मनपसंद भाषा का चयन करें।
3. अब उस बैंक को चुनें जिसमें बैंक के अकाउंट हो।
4. अकाउंट नंबर सुनने के बाद 1 दबाएं।
5. इसके बाद जिसे पैसे भेजना चाहते हो उसका मोबाइल नंबर दर्ज करें।
6. वेरीफाई हो जाने के बाद जितना पैसा यूपीआई करना चाहते हैं वह अमाउंट डालें।
7. अंतिम में यूपीआई पिन डालने के बाद सेंड बटन दबा दें। 
8. इसी तरह *99# डायल करने के बाद भाषा का चयन कर पेमेंट कर सकते हैं।
9. इसके लिए अकाउंट नंबर और यूपीआई आईडी मैनुअली डालने होंगे।
10. अंतिम में यूपीआई पिन डालकर ओके कर दें। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement