Tuesday, December 10, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. भारत में लॉन्च हुआ Vivo Y56 5G स्मार्टफोन, किलर हैं इसके फीचर्स

भारत में लॉन्च हुआ Vivo Y56 5G स्मार्टफोन, किलर हैं इसके फीचर्स, 50 MP कैमरा नाइट फोटोग्राफी के लिए है बेस्ट

वीवो ने Vivo y56 5g में के रियर में डयूअल कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का है जबकि दूसरा कैमरा 2 मेगापिक्सल का है. अगर सेल्फी कैमरे की बात करें तो यह 16 मेगापिक्सल का मिल जाता है. कंपनी ने रियर कैमरे को सुपर नाइट कैमरा कहा है.

Written By: Gaurav Tiwari
Published : Feb 18, 2023 15:07 IST, Updated : Feb 18, 2023 15:07 IST
Vivo Y56 5G, vivo y56 5g price, vivo y56 5g flipkart, vivo y56 5g launch date in india, vivo y56 5g - India TV Paisa
Photo:फाइल फोटो कंपनी का कहना है कि लो लाइट फोटोग्राफी के लिए यह फोन परफेक्ट होने वाला है.

Vivo y56 5g Launched in India: चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो ने अपना एक और स्मार्टफोन Vivo y56 5g को भारत में लॉन्च कर दिया है. वीवो ने इस स्मार्टफोन में कई किलर फीचर्स दिए हैं.  कंपनी ने अपने नए स्मार्टफोन को Y सिरीज में ऐड किया है.  Vivo y56 5g में MediaTek Dimensity 700 प्रोसेसर मिलता है. यह डे टू डे वर्क के लिए एक बेहतरीन स्मार्टफोन होने वाला है. इस स्मार्टफोन से यूजर हैवी टास्क को भी बड़ी आसानी से कर पाएंगे. आइए वीवो के इस नए स्मार्टफोन के बारे में डिटेल्स से जानते हैं.

प्राइस और कैमरा

वीवो ने Vivo y56 5g में के रियर में डयूअल कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का है जबकि दूसरा कैमरा 2 मेगापिक्सल का है. अगर सेल्फी कैमरे की बात करें तो यह 16 मेगापिक्सल का मिल जाता है. कंपनी ने रियर के प्राइमरी कैमरे को सुपर नाइट कैमरा कहा है. कंपनी के अनुसार यह कैमरा लो लाइट में बेहतरीन फोटो क्लिक कर सकता है. वीवो ने Vivo y56 5g को भारतीय बाजार में 19,999 रुपये की प्राइस पर लॉन्च किया है. 

डिस्प्ले और मेमोरी

अगर Vivo Y56 5G की डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 6.58 इंच की IPS LCD Full HD+ डिस्प्ले देखने को मिलती है जिसका रेजोल्यूशन 2408 × 1080 पिक्सल है. डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 60Hz यह Vivo Y56  MediaTek Dimensity 700 SoC पर काम करता है। कंपनी ने बेहतरीन परफार्मेंस के लिए इसमें 8GB RAM दी है. इसमें एक्सटेंड रैम 3.0 फीचर भी मिलता है जिसके जरिए यूजर वर्चुअली 8 GB तक रैम को बढ़ा सकता है. 

बैटरी और एंड्रॉयड वर्जन

स्मार्टफोन में कंपनी ने 5000 mAh की बड़ी बैटरी दी है जो 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.  Vivo का यह 5जी स्मार्टफोन एंड्रॉयड 13 पर काम करता है। सुरक्षा के लिए, फोन में त्वरित और कुशल अनलॉकिंग के लिए फेस वेक फीचर के साथ एक साइड फिंगरप्रिंट स्कैनर है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement