Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. बैंक आफ बड़ौदा ने क्यूआईपी के जरिये 4,500 करोड़ रुपये जुटाये

बैंक आफ बड़ौदा ने क्यूआईपी के जरिये 4,500 करोड़ रुपये जुटाये

पिछले सप्ताह हुई बैठक में क्यूआईपी के जरिये शेयर इश्यू कर पूंजी बाजार से 4,500 करोड़ रुपये जुआने को मंजूरी दी थी। बैंक ने कहा कि इश्यू में कुल सात खरीदारों को बैंक की पांच प्रतिशत से अधिक हिस्सेदारी का आवंटन किया गया।

Edited by: India TV Paisa Desk
Updated : March 03, 2021 19:31 IST
बैंक ऑफ बड़ौदा ने...- India TV Paisa
Photo:PTI

बैंक ऑफ बड़ौदा ने बाजार से जुटाए 4500 करोड़ रुपये

नई दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक आफ बड़ौदा (बीओबी) ने पात्र संस्थागत नियोजन (क्यूआईपी) के जरिये 4,500 करोड़ रुपये की इक्विटी पूंजी जुटाई है। बैंक ने नियामकीय सूचना में कहा है कि बैंक के निदेशक मंडल की पूंजी जुटाने वाली समिति ने बुधवार को इस इश्यू को मंजूरी देते हुये पात्र सफल संस्थागत खरीदारों को 55 करोड़ 07 लाख 95 हजार 593 इक्विटी शेयरों के आवंटन को मंजूरी दे दी। ये शेयर 81.70 रुपये प्रति शेयर के इश्यू मूल्य पर आवंटित किये गये। शेयर आज 85.60 रुपये के स्तर पर बंद हुआ है।

यह भी पढ़ें: SBI के नाम पर कहीं आपको भी तो नहीं मिला ये मैसेज, बैंक ने जारी की चेतावनी

इससे बैंक को कुल मिलाकर 4499 करोड़ 99 लाख रुपये प्राप्त हुये। इश्यू 25 फरवरी 2021 को खुला था और मंगलवार को बंद हो गया। निदेशक मंडल की समिति ने पिछले सप्ताह हुई बैठक में क्यूआईपी के जरिये शेयर इश्यू जारक कर पूंजी बाजार से 4,500 करोड़ रुपये जुआने को मंजूरी दी थी। बैंक ने कहा कि इश्यू में कुल सात खरीदारों को बैंक की पांच प्रतिशत से अधिक हिस्सेदारी का आवंटन किया गया।

यह भी पढ़ें: पैसों की जरूरत है तो NPS से निकालें रकम, जानिए क्या है आंशिक निकासी के नियम और तरीका

इन खरीदारों में आदित्य बिड़ला सन लाइफ ट्रस्टी को 5.09 प्रतिशत, सोसायटे जनराले को 9.23 प्रतिशत, आईसीआईसीआई प्रुडेंशियल बिजनेस साइकिल फंड को 10.17 प्रतिशत, निपोन लाइफ इंउिया ट्रस्टी को 10.17 प्रतिशत, लाइफ इंश्योरेंस कापोर्रेशन को 10.44 प्रतिशत, एसबीआई लाइफ इंश्यारेंस को 11.11 प्रतिशत और बीएनपी पारिबास अर्बिट्रेज को 11.26 प्रतिशत इक्विटी का आवंटन किया गया।

यह भी पढ़ें: SBI दे रहा है सस्ते में घर, जमीन और गाड़ी खरीदने का बड़ा मौका, इसी हफ्ते है ये मेगा इवेंट

आज के कारोबार में बैंक ऑफ बड़ौदा का स्टॉक 2.88 प्रतिशत की बढ़त के साथ 85.60 के स्तर पर बंद हुआ है। कारोबार के दौरान स्टॉक 86.90 के स्तर पर पहुंचा था। स्टॉक का एक साल उच्चतम स्तर 99.8 और न्यूनतम स्तर 36.05 पर है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement