Saturday, April 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. लाल निशान पर खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स और निफ्टी में बड़ी गिरावट

लाल निशान पर खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 135 अंक लुढ़का तो निफ्टी 12,200 से नीचे

वृहद आर्थिक आंकड़ों के कमजोर रहने से सेंसेक्स और निफ्टी में आज गुरुवार को शुरुआती कारोबार में गिरावट का रुख रहा।

India TV Paisa Desk Written by: India TV Paisa Desk
Updated on: February 13, 2020 11:56 IST
Sensex, Nifty, Share market, Stock market- India TV Paisa

Sensex, Nifty open in the red on dismal macro data

मुंबई। वृहद आर्थिक आंकड़ों के कमजोर रहने से सेंसेक्स और निफ्टी में आज गुरुवार को शुरुआती कारोबार में गिरावट का रुख रहा। बंबई शेयर बाजार (बीएसई) का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 118.24 अंक यानी 0.28 प्रतिशत गिरकर 41,447.66 अंक पर आ गया। इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी शुरुआती दौर में 38 अंक यानी 0.31 प्रतिशत लुढ़क कर 12,163.20 अंक पर आ गया।

खबर लिखे जाने तक सुबह 11 बजकर 18 मिनट पर सेंसेक्स 135.15 अंक यानी 0.33 प्रतिशत टूटकर 41,430.75 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी 41.20 अंक यानी 0.34 प्रतिशत लुढ़ककर 12,160.00 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

वित्तीय और वाहन क्षेत्र की कंपनियों के शेयरों में बिकवाली से शेयर बाजार में गिरावट आई। बुधवार को जारी आर्थिक आंकड़ों का भी बाजार पर असर पड़ा। खुदरा मुद्रास्फीति जनवरी में बढ़कर 7.59 प्रतिशत पर पहुंच गयी। यह इसका साढ़े पांच साल से अधिक का उच्चस्तर है। वहीं, विनिर्माण क्षेत्र के खराब प्रदर्शन के चलते औद्योगिक उत्पादन (आईआईपी) दिसंबर, 2019 में 0.3 प्रतिशत घट गया।

शेयर बाजारों के पास मौजूद आरंभिक आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने बुधवार को शुद्ध रूप से 48.81 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। इस बीच, कोरोना वायरस को लेकर निवेशकों की चिंता बरकरार रहने से अन्य एशियाई बाजारों में मिला-जुला रुख देखने को मिला। 

रुपया शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले 9 पैसे कमजोर

घरेलू शेयर बाजार की शुरुआती गिरावट और निराशाजनक वृहद आर्थिक आंकड़ों से रुपया बृहस्पतिवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले 9 पैसे गिरकर 71.42 रुपये प्रति डॉलर पर आ गया। मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि वृहद आर्थिक आंकड़ों के निराशाजनक रहने से घरेलू मुद्रा पर दबाव रहा। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया गिरावट के साथ 71.35 रुपये प्रति डॉलर पर खुला तथा शुरुआती कारोबार में बुधवार के बंद से 9 पैसे गिरकर 71.42 रुपये प्रति डॉलर पर आ गया।

रुपया बुधवार को अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले 71.33 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। बुधवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, खुदरा मुद्रास्फीति जनवरी में बढ़कर 7.59 प्रतिशत पर पहुंच गयी। यह इसका साढ़े पांच साल से अधिक का उच्चस्तर है। वहीं, विनिर्माण क्षेत्र के खराब प्रदर्शन के चलते औद्योगिक उत्पादन (आईआईपी) दिसंबर, 2019 में 0.3 प्रतिशत घट गया। बाजार प्रतिभागियों ने कहा कि घरेलू शेयर बाजार की शुरुआती गिरावट और कच्चे तेल की कीमतों में तेजी जैसे कारकों से भी रुपये की चाल पर असर पड़ा।

हालांकि, अमेरिकी मुद्रा में कमजोरी से रुपये को कुछ समर्थन मिला। इस बीच, ब्रेंट क्रूड 0.14 प्रतिशत की तेजी के साथ 55.87 डॉलर प्रति बैरल पर चल रहा था। शेयर बाजारों के पास मौजूद आरंभिक आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने बुधवार को शुद्ध रूप से 48.81 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement