Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. विदेशी मुद्रा भंडार 2.9 करोड़ डॉलर बढ़कर रिकॉर्ड 476 अरब डॉलर पर पहुंचा

विदेशी मुद्रा भंडार 2.9 करोड़ डॉलर बढ़कर रिकॉर्ड 476 अरब डॉलर पर पहुंचा

गोल्ड रिजर्व कीमतों में उछाल का दिखा असर

Edited by: India TV Paisa Desk
Updated : February 28, 2020 21:22 IST
Foreign Exchange Reserve- India TV Paisa
Photo:FILE

Foreign Exchange Reserve

नई दिल्ली। देश का विदेशी मुद्रा भंडार 21 फरवरी को समाप्त सप्ताह में 2.9 करोड़ डॉलर बढ़कर 476.12 अरब डॉलर के अब तक के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गया। इस तेजी का कारण स्वर्ण भंडार मूल्य में होने वाली वृद्धि है। रिजर्व बैंक के ताजा आंकड़ों में शुक्रवार को यह जानकारी दी गई। इससे पिछले सप्ताह में देश का विदेशी मुद्रा भंडार तीन अरब डॉलर बढ़कर 476.1 अरब डॉलर हो गया था। 

सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार का महत्वपूर्ण हिस्सा यानी विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियां 49 करोड़ डॉलर घटकर 441.46 अरब डॉलर रह गयीं। इस दौरान स्वर्ण भंडार के मूल्य में लगातार दूसरे सप्ताह तेजी आई और आरक्षित स्वर्ण भंडार मूल्य 53.9 करोड़ डॉलर बढ़कर 29.66 अरब डॉलर हो गया। सप्ताह के दौरान अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष में विशेष आहरण अधिकार 40 लाख डॉलर घटकर 1.426 अरब डॉलर रह गया, जबकि आईएमएफ में देश की आरक्षित निधि भी 1.5 करोड़ डॉलर घटकर 3.575 अरब डॉलर रह गई। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement