
Gold, silver rise marginally on weak rupee
नई दिल्ली। रुपए की विनिमय दर में नरमी से दिल्ली सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोना 38 रुपए की मजबूती के साथ 39,892 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। नए साल के पहले दिन सोना 39,854 रुपए प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ था।
सोने के साथ चांदी भी 21 रुपए की तेजी के साथ 47,781 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई। एक दिन पहले यह 47,760 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा कि रुपए के कमजोर होने से दिल्ली में 24 कैरेट सोने का भाव 38 रुपए की हल्की तेजी के साथ बंद हुआ।
अंतर बैंक विदेशी विनिमय बाजार में दिन के कारोबार के दौरान डॉलर के मुकाबले रुपया 11 पैसे कमजोर हो गया था। वैश्विक बाजार में सोने का भाव 1,520 डॉलर प्रति औंस और चांदी 17.85 डॉलर प्रति औंस था।