नई दिल्ली। सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से छह कंपनियों के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में बीते सप्ताह 1,11,220.5 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई। इस दौरान सबसे अधिक लाभ में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) तथा इन्फोसिस रहीं। सप्ताह के दौरान टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, इन्फोसिस, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक तथा भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के बाजार पूंजीकरण में बढ़ोतरी हुई। वहीं रिलायंस इंडस्ट्रीज, हिंदुस्तान यूनिलीवर लि., बजाज फाइनेंस और कोटक महिंद्रा बैंक का बाजार मूल्यांकन घट गया।
कितना बढ़ा मार्केट कैप
बीते सप्ताह टीसीएस का बाजार पूंजीकरण 30,961.06 करोड़ रुपये बढ़कर 12,50,538.30 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इन्फोसिस का बाजार मूल्यांकन 29,807.59 करोड़ रुपये बढ़कर 6,70,915.93 करोड़ रुपये रहा। एचडीएफसी बैंक की बाजार हैसियत 19,838.88 करोड़ रुपये के उछाल के साथ 8,36,426.69 करोड़ रुपये पर और एसबीआई की 14,234.76 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 3,82,642.72 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। आईसीआईसीआई बैंक का बाजार पूंजीकरण 12,775.99 करोड़ रुपये बढ़कर 4,49,166.77 करोड़ रुपये पर और एचडीएफसी का 3,602.22 करोड़ रुपये की वृद्धि के साथ 4,52,778.40 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इस रुख के उलट रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार मूल्यांकन 76,548.77 करोड़ रुपये घटकर 13,34,009.02 करोड़ रुपये पर आ गया। हिंदुस्तान यूनिलीवर का बाजार पूंजीकरण 7,424.7 करोड़ रुपये घटकर 5,75,449.55 करोड़ रुपये और कोटक महिंद्रा बैंक का 5,084.82 की गिरावट के साथ 3,43,934.41 करोड़ रुपये पर आ गया। बजाज फाइनेंस की बाजार हैसियत 763.55 करोड़ रुपये घटकर 3,66,662.44 करोड़ रुपये रह गई। शीर्ष 10 कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही। उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, इन्फोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई, बजाज फाइनेंस और कोटक महिंद्रा बैंक का स्थान रहा। बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 580.59 अंक या 1.10 प्रतिशत के लाभ में रहा।
क्या होता है बाजार मूल्य
बाजार मूल्य या मार्केट कैप स्टॉक की कीमत पर आधारित होता है और कारोबार के दौरान इसमें लगातार बदलाव देखने को मिलता है। ये किसी किसी दिये गये वक्त पर कंपनी के स्टॉक की कीमत पर उस कंपनी के सभी स्टॉक की कुल कीमत के बराबर होता है। बाजार मूल्य में बढ़त का सीधा मतलब उसके स्टॉक रखने वाले निवेशकों की निवेश कीमत में बढ़त और बाजार मूल्य में गिरावट निवेशकों के नुकसान से है।
यह भी पढ़ें: दिल्ली से कुल्लू का सफर घटकर होगा 7 घंटे का, सड़क परियोजनाओं पर काम शुरू
यह भी पढ़ें: पेट्रोल और डीजल कीमतों में थम नहीं रही बढ़त, जानिये आज कितने बढ़ गये भाव