Friday, April 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. मुर्हरम अवकाश के बाद शेयर बाजारों में आई तेजी, सेंसेक्‍स 125 अंक मजबूती के साथ हुआ बंद

मुर्हरम अवकाश के बाद शेयर बाजारों में आई तेजी, सेंसेक्‍स 125 अंक मजबूती के साथ हुआ बंद

सेंसेक्स के 30 में से 17 शेयरों में तेजी रही। यस बैंक (13.47 फीसदी), टाटा मोटर्स (10.21 फीसदी), मारुति (4.18 फीसदी), टाटा स्टील (3.85 फीसदी) और वेदांत (3.44 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

India TV Paisa Desk Edited by: India TV Paisa Desk
Published on: September 11, 2019 18:15 IST
Sensex ends 125 pts higher, Nifty also jump- India TV Paisa
Photo:SENSEX ENDS 125 PTS HIGHE

Sensex ends 125 pts higher, Nifty also jump

मुंबई। देश के शेयर बाजार मंगलवार को मुर्हरम के अवकाश के बाद बुधवार को खुले और इनमें तेजी रही। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 125.37 अंकों की तेजी के साथ 37,270.82 पर और निफ्टी 32.65 अंकों की तेजी के साथ 11,035.70 पर बंद हुआ।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 105.58 अंकों की तेजी के साथ 37,251.03 पर खुला और 125.37 अंकों या 0.34 फीसदी तेजी के साथ 37,270.82 पर बंद हुआ।

सेंसेक्स के 30 में से 17 शेयरों में तेजी रही। यस बैंक (13.47 फीसदी), टाटा मोटर्स (10.21 फीसदी), मारुति (4.18 फीसदी), टाटा स्टील (3.85 फीसदी) और वेदांत (3.44 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे - ओएनजीसी (2.93 फीसदी), एचसीएल टेक (2.48 फीसदी), सन फार्मा (1.57 फीसदी), एनटीपीसी (1.35 फीसदी) और टीसीएस (1.34 फीसदी)। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 37,343.46 के ऊपरी स्तर और 37,193.57 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक में तेजी रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 140.05 अंकों की तेजी के साथ 13,634.67 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 181.97 अंकों की तेजी के साथ 12,891.93 पर बंद हुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 25.45 अंकों की तेजी के साथ 11,028.50 पर खुला और 32.65 अंकों या 0.30 फीसदी तेजी के साथ 11,035.70 पर बंद हुआ।

दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 11,054.80 के ऊपरी और 11,011.65 के निचले स्तर को छुआ। बीएसई के 19 में से 14 सेक्टरों में तेजी रही। रियल्टी (4.45 फीसदी), वाहन (3.51 फीसदी), धातु (2.45 फीसदी), उपभोक्ता गैर-अनिवार्य वस्तु एवं सेवाएं (1.76 फीसदी) और आधारभूत सामग्री (1.71 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में शामिल रहे -सूचना प्रौद्योगिकी (1.29 फीसदी), प्रौद्योगिकी (1.15 फीसदी), तेज खपत उपभोक्ता वस्तुएं (0.32 फीसदी), तेल और गैस (0.24 फीसदी) और उपभोक्ता सेवाएं (0.22 फीसदी)। बीएसई में कारोबार का रुझान सकारात्मक रहा। कुल 1,845 शेयरों में तेजी और 775 में गिरावट रही, जबकि 155 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement