Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. लगातार छठवें दिन शेयर बाजार में आई गिरावट, Sensex 487 अंक लुढ़ककर आया 38,000 से नीचे

लगातार छठवें दिन शेयर बाजार में आई गिरावट, Sensex 487 अंक लुढ़ककर आया 38,000 से नीचे

सेंसेक्स की कंपनियों में रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और एसबीआई का शेयर 3.35 प्रतिशत तक नीचे आया।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : May 08, 2019 16:47 IST
Sensex plummets 487 pts to close below 38,000-mark- India TV Paisa
Photo:SENSEX PLUMMETS 487 PTS T

Sensex plummets 487 pts to close below 38,000-mark

मुंबई। घरेलू शेयर बाजारों में बुधवार को लगातार छठे कारोबारी सत्र में गिरावट का सिलसिला जारी रहा और सेंसेक्स 487 अंक और टूट गया। निफ्टी भी 11,400 अंक के स्तर से नीचे आ गया। अमेरिका-चीन के बीच व्यापार विवाद से वैश्विक निवेशकों की धारणा प्रभावित बनी हुई है। 

बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 487.50 अंक या 1.27 प्रतिशत के नुकसान से 37,789.13 अंक पर आ गया। कारोबार के दौरान सेंसेक्स में 37,743.07 से 38,248.57 अंक के दायरे में घट बढ़ हुई। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 138.45 अंक या 1.20 प्रतिशत के नुकसान से 11,359.45 अंक पर आ गया। कारोबार के दौरान इसने 11,346.95 अंक का निचला स्तर तथा 11,479.10 अंक का उच्चस्तर भी छुआ। 

सेंसेक्स की कंपनियों में रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और एसबीआई का शेयर 3.35 प्रतिशत तक नीचे आया। बजाज फाइनेंस, टाटा मोटर्स, बजाज ऑटो, सनफार्मा, एनटीपीसी, इंडसइंड बैंक, वेदांता, महिंद्रा एंड महिंद्रा, यस बैंक और ओएनजीसी के शेयरों में 3.22 प्रतिशत तक नुकसान दर्ज हुआ। 

वहीं दूसरी ओर एशियन पेंट्स, एचसीएल टेक और टीसीएस के शेयर 0.60 प्रतिशत तक चढ़ गए। कारोबारियों ने कहा कि अमेरिका और चीन के बीच व्यापार को लेकर तनाव बढ़ने से वैश्विक शेयर बाजारों में गिरावट आई जिसका असर यहां भी दिखाई दिया। 

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को चीन के 200 अरब डॉलर के उत्पादों पर शुल्क बढ़ाने की चेतावनी दी है। ट्रंप की इस घोषणा के बाद से ही वैश्विक बाजारों में गिरावट का रुख है। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement