Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. RBI के GDP ग्रोथ अनुमान से फिसला बाजार, सेंसेक्स 260 अंक की गिरावट के साथ बंद

RBI के GDP ग्रोथ अनुमान से फिसला बाजार, सेंसेक्स 260 अंक की गिरावट के साथ बंद

आज के कारोबार में सबसे ज्यादा नुकसान बैक और वित्तीय सेवा कंपनियों को हुआ

Written by: India TV Paisa Desk
Updated : May 22, 2020 15:55 IST
Stock Market today- India TV Paisa
Photo:GOOGLE

Stock Market today

नई दिल्ली। पिछले 3 दिन से जारी बाजार की बढ़त आज एक बार फिर थम गई। रिजर्व बैंक के द्वारा अर्थव्यवस्था को लेकर अनुमान से बाजार में गिरावट देखने को मिली। RBI गवर्नर ने आज अनुमान दिया कि मौजूदा वित्त वर्ष में विकास दर निगेटिव रह सकती है। आज के कारोबार में सेंसेक्स 260 अंक की गिरावट के साथ 30673 पर और निफ्टी 67 अंक की गिरावट के साथ 9039 के स्तर पर बंद हुआ है। सबसे ज्यादा नुकसान बैंकिंग और वित्तीय सेवाएं देने वाली कंपनियों को हुआ।

स्टॉक मार्केट में विदेशी संकेतों की वजह से शुरुआत से ही गिरावट देखने को मिल रही थी। रिजर्व बैंक के अर्थव्यवस्था को लेकर दिए गए बयान के बाद गिरावट और बढ़ गई। हालांकि रेपो रेट में कटौती और मांग में धीरे धीरे सुधार की उम्मीद से ऑटो सेक्टर की दिग्गज कंपनियों में खरीदारी और आईटी सेक्टर में मजबूती से प्रमुख इंडेक्स में गिरावट सीमित रही।

सेंसेक्स में शामिल 18 स्टॉक आज गिरावट के साथ बंद हुए। बढ़ने वाले स्टॉक में शामिल महिंद्रा एंड महिंद्रा में 4.3 फीसदी, इंफोसिस में 3 फीसदी, एशियन पेंट्स में 2,6 फीसदी, मारुति में 1.6 फीसदी की बढ़त रही। वहीं सबसे ज्यादा नुकसान उठाने वाले शेयरों में शामिल एक्सिस बैंक 5.32 फीसदी एचडीएफसी 5 फीसदी और बजाज फाइनेंस 4.5 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए।

आज के कारोबार में सबसे ज्यादा गिरावट फाइनेंशियल सर्विसेज और बैंकिंग सेक्टर में देखने को मिली है। फाइनेंशियल सर्विसेज सेक्टर इंडेक्स 3.06 फीसदी और बैंकिंग सेक्टर इंडेक्स 2,57 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए। वहीं मेटल सेक्टर इंडेक्स में 1.86 फीसदी की गिरावट रही। रियल्टी सेक्टर इंडेक्स 1 फीसदी से ज्यादा टूटकर बंद हुआ।

दूसरी तरफ आईटी सेक्टर इंडेक्स 1.43 फीसदी, फार्मा सेक्टर इंडेक्स 0.8 फीसदी और ऑटो सेक्टर 0.3 की बढ़त के साथ बंद हुए।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement