Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. तिमाही नतीजों से पहले शेयर बाजार में लौटी खरीदारी, सेंसेक्स 100 प्वाइंट से ज्यादा बढ़ा

तिमाही नतीजों से पहले शेयर बाजार में लौटी खरीदारी, सेंसेक्स 100 प्वाइंट से ज्यादा बढ़ा

सबसे ज्यादा बढ़त मेटल और पीएसयू बैंक इंडेक्स में देखी जा रही है। निफ्टी की 50 कंपनियों में से 35 कंपनियों के शेयरों में तेजी है और 15 कंपनियों के शेयरों में नरमी है

Reported by: Manoj Kumar @kumarman145
Published : January 03, 2018 9:34 IST
Stock market- India TV Paisa
Stock market gains before quarterly results

नई दिल्ली। शेयर बाजार में लिस्ट कंपनियों के दिसंबर तिमाही नतीजों से पहले आज शेयर बाजार में फिर से खरीदारी लौटती दिखाई दे रही है। शुरुआती कारोबार में ही सेंसेक्स और निफ्टी में बढ़त देखी जा रही है, फिलहाल सेंसेक्स 100.67 प्वाइंट की बढ़त के साथ 33,912.93 के स्तर पर करोबार कर रहा है, शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स ने 33,970.61 के ऊपरी स्तर को छुआ है। निफ्टी की बात करें तो वह 25.25 प्वाइंट की तेजी के साथ 10,467.75 पर ट्रेड हो रहा है।

बाजार में आज फार्मा सेक्टर को छोड़ बाकी सभी सेक्टर इंडेक्स में खरीदारी देखी जा रही है, सबसे ज्यादा बढ़त मेटल और पीएसयू बैंक इंडेक्स में देखी जा रही है। निफ्टी की 50 कंपनियों में से 35 कंपनियों के शेयरों में तेजी है और 15 कंपनियों के शेयर लाल निशान के साथ कारोबार कर रहे हैं।

निफ्टी पर आज जिन कंपनियों के शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी है उनमें आईसीआईसीआई बैंक, वेदांत, हिंडाल्को, टेक महिंद्रा, यूपीएल, रिलायंस इंडस्ट्रीज, स्टेट बैंक और टाटा स्टील सबसे आगे हैं। घटने वाली कंपनियों में डॉ रेड्डी, अरविंदो फार्मा, ओएनजीसी, भारत पेट्रोलियम और टाटा मोटर्स के शेयर आगे हैं।

शेयर बाजार में लिस्ट सभी कंपनियों के तिमाही नतीजे आना शुरू हो गए हैं, बाजार की नजर तिमाही नतीजों पर टिकी हुई है, हालांकि बड़ी और प्रमुख कंपनियों के नतीजे अगले हफ्ते से आना शुरू होंगे। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement